भिलाई। नशीले पदार्थ हेरोइन अर्थात चिट्टा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। जामुल पुलिस ने 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई में आरोपियों को दबोचकर 10.55 ग्राम हेरोइन(चिट्टा), 02 मोबाईल, 01 कार थार कुल कीमती 9,51,200 रूपये जप्त किया है।
पुलिस के मुताबिक मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड नाला के पास तीन लड़के मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहे है। जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर सूचना मिलते ही 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड नाला के पास पहुंची। पुलिस को आते देख संदेहियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने अपना नाम दीपक नायकर निवासी 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई, वैभव सोनी निवासी हाउसिंग बोर्ड भिलाई एवं लुकेश कुमार सिंह निवासी केम्प-1 भिलाई का रहने वाला बताया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इनके खिलाफ धारा 21(ख), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।
