भिलाई। दुर्ग जिले में भारी बारिश के कारण लगातार हादसे भी हो रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। इस बीच शनिवार को कुम्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम सुरजीडीह में चोरहा नाले के बहाव में एक युवक डूब गया। घटना की सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। रात ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू रोका गया और रविवार को फिर से तलाश की गई। कई घंटों की तलाश के बाद युवक का शव बरामद किया गया।
घटना के संबंध में जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम सुरजीडीह थाना क्षेत्र कुम्हारी जिला दुर्ग के चोरहा नाला में युवक के डूबने की सूचना मिली थी। शनिवार का बहाव के कारण चोरहास नाले में युवक डूब गया। सूचना के बाद दुर्ग की एसडीआरएफ की टीम रवाना हुई और घटनास्थल पहुंचकर एसडीआरएफ टीम ने कई घंटे तक सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। रात ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू रोककर दूसरे दिन रविवार को सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतक युवक की पहचान राकेश बंजारे पिता गंगाधर बंजारे (35) निवासी रामपुर चोरहा थाना कुम्हारी जिला दुर्ग के रूप में हुई है। कुम्हारी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि राकेश बंजारे नाले क बहाव का अंदाजा नहीं लगा पाया और उसमें बह गया। युवक के खोज अभियान में दुर्ग जिला एसडीआरएफ टीम की सराहनीय भूमिका रही।
