दुर्ग। नारायणपुर जिले की तीन लड़कियों को दो नन के कब्जे से बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने छुड़ाया है। धर्मातंरण व मानव तस्करी के शक में जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि दोनों ननें इन लड़कियों को आगरा ले जा रही थी। इस मामले में शिकायत के बाद जीआरपी दुर्ग ने दो नन व एक युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन में कुछ लड़कियां घूमती देखी गई। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लड़कियों से पूछताछ की। लड़कियों ने बताया कि वे नारायणपुर जिले से हैं और दो नन उन्हें आगरा लेकर जा रही हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मानव तस्करी व धर्मांतरण का शक हुआ और इसके बाद दोनों नन के साथ एक युवक व तीन लड़कियों को जीआरपी चौकी ले जाया गया। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चौकी के पास ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

घटना की जानकारी के मिलने के बाद बजरंग दल की जिला संयोजिका ज्योति शर्मा भी अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गई। उन्होंने पूरे मामले में ननों पर धर्मांतरण व मानव तस्करी का आरोप लगाया। पूछताछ में तीनों लड़कियों ने बताया कि उन्हें जबरदस्ती ले जाया जा रहा है। इनके साथ जो युवक था उसने इससे पहले भी तीन बार लड़कियों को लेकर गया है। तीनों लड़कियां नारायणपुर जिले के ओरछा गांव की रहने वाली बताई जा रही हैं।

बहरहाल इस पूरे मामले में जीआरपी ने अपराध दर्ज कर लिया है। भिलाई जीआरपी थाना प्रभारी राजकुमार बोरझा ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत जांच की गई है। लड़कियों से पूछताछ में पता चला कि नन व युवक उन्हें लालच देकर जबरन लेकर जा रहे हैं। प्राथमिक जांच के आधार पर दो नन और एक युवक के खिलाफ धारा 143 बीएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।