गौरेला पेंड्रा मरवाही। बिलासपुर पेंड्रारोड रेल ट्रैक पर भनवारटक टनल के पास कल भारी बारिश होने के चलते पहाड़ से मलबा रेलवे ट्रैक पर गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का काम शुरू किया और कुछ घंटों में मलबा हटाकर रेलवे ट्रैक को सुचारू रूप से आवागमन के लिए खोल दिया। इस दौरान काफी देर तक रेल सेवा प्रभावित रही।
दरअसल, पूरा मामला बिलासपुर कटनी रेल मार्ग पर खोडरी और पेंड्रारोड़ रेलवे स्टेशन के बीच पडऩे वाले भनवारटक टनल के पास का है। कल जब इस इलाके में बारिश हो रही थी। तभी ट्रैक के किनारे पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण पहाड़ी से रेलवे ट्रैक पर मलबा आ गिरा। रेलवे ट्रैक पूरी तरह मिट्टी में ढक गया। टनल के पास मौजूद रेलवे के कर्मचारियों ने मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी। जिसके बाद इस ट्रैक पर यातायात को रोकते हुए रेलवे प्रबंधन ने मजदूर और कर्मचारियों को मौके पर भेजा और काफी मशक्कत के बाद रेलवे लाइन को साफ करते हुए मलबा हटाया। जिसके बाद फिर से रेल सेवा शुरू हुई।
