भिलाई। पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो चुके हिस्ट्रीशीटर अमित जोश के जीजा ने अपने साथी के साथ सेक्टर-5 में बीएसपी कर्मी पर तलवार से हमला कर दिया। शुक्रवार रात की घटना के बाद जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। यही नहीं शनिवार को सीन रीक्रिएट कर दोनों बदमाशों का जुलूस भी निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात लगभग 10:15 बजे सेक्टर-5 में यह घटना घटी। बीएसपी कर्मचारी चंद्रकांत वर्मा (35) सेक्टर-5 मार्केट में सामान लेने पहुंचे। इस दौरान दुकानें बंद हो चुकी थीं, इसलिए वे पास की पान दुकान पर खड़े थे। इस दौरान नशे में धुत दो बदमाश पहुंचे और दुकान बंद होने पर गाली गलौच करने लगे। इस दौरान बेवजह बीएसपी कर्मचारी चंद्रकांत से भिड़ गए और उस पर तलवार से हमला कर फरार हो गए।
घायल अवस्था में चंद्रकांत सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचा और अपने दोस्त को सूचना दी। इसके बाद उसने खुद की इस घटना की जानकारी भिलाई नगर थाना प्रभारी को दी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि हिस्ट्रीशीटर अमित जोश का जीजा लकी जॉर्ज और उसका साथी यशवंत नायडू हैं। अमित जोश की पिछले साल पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस ने दोनों बदमाशों का जुलूस निकाला और उसके बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
