भिलाई। पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में एसएसपी विजय अग्रवाल द्वारा 7 एजेंडे पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे दुर्ग जिला के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी तथा मालखाना मोहर्रिर एवं रीडर उपस्थित हुए। इस मौके पर एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में एसएसपी विजय अग्रवाल व्दारा लावारिस, लादावा/पशु क्रूरता/एनडीपीएस में जप्त वाहनों के निराकरण, एनडीपीएस एक्ट के जप्त मादक पदार्थो के नष्टीकरण, एनडीपीएस के प्रकरणों में जप्त वाहन का राजसात किए जाने , एनडीपीएस के प्रकरणों में आरोपियों व्दारा अर्जित संपत्ति को चिन्हांकित कर अटैक किए जाने हेतु प्रकरण तैयार कर सफेमा में पेश किए जाने, लंबित शिकायतों का शिघ्र निकाल , निगरानी-गुंडा बदमाशों पर नियंत्रण रखने तथा अपराधों में संलिप्त बदमाशो के विरुद्ध बाउंड ओव्हर की कार्यवाही किए जाने निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (IUCAW) पद्मश्री तंवर, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एलेक्जेंडर कीरो एवं समस्त थाना प्रभारी एव उनका स्टाफ उपस्थित रहे।
सूचना अधिकार अधिनियम विषय पर कार्यशाला
पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में दुर्ग में सूचना अधिकार अधिनियम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे दुर्ग जिला के समस्त थाना व चौकी एवं शाखा प्रभारी तथा मालखाना मोहर्रिर एवं रीडर उपस्थित आये। कार्यशाला में सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक राकेश जोशी व्दारा सूचना अधिकार अधिनियम 2005 विषय पर बारीकी से बताया गया तथा अधिनियम के पालन में होने वाली असुविधा अधिनियम के अंतर्गत जानकारी दिया गया। कार्यशाला में पूछे गए प्रश्नों पर उदाहरण सहित जवाब देकर सभी प्रश्नों पर जवाब दिया गया।
