रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को दो दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। इस दौरान वह नवा रायपुर अटल नगर में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) और राज्य की फॉरेंसिक लैब की आधारशिला रखेंगे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि अमित शाह बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के एक शिविर का दौरा करेंगे। इस दौरान वे नक्सल विरोधी अभियानों पर एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने नवा रायपुर में एनएफएसयू के लिए 40 एकड़ जमीन आवंटित की है, जिसे केंद्र की तरफ से लगभग चार सौ करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। राज्य फोरेंसिक लैब एनएफएसयू के करीब ही छह से सात एकड़ भूमि पर स्थापित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि शाह 23 जून को सुरक्षाबलों के एक शिविर (बस्तर क्षेत्र में) का दौरा करेंगे। वह नक्सली विस्फोट की घटना में बलिदान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे के परिजनों से मुलाकात भी करेंगे। वे 9 जून को सुकमा जिले में नक्सलियों के लगाए प्रेशर बम की चपेट में आकर शहीद हो गए थे।
