भिलाई। वैशाली नगर थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी का खुलासा हुआ है। दरअसल जिस शख्स के घर चोरी हुई उसका मास्टर माइंड कोई और बल्कि उसका साढू भाई निकला। साढू भाई ने ही मौका देखकर अपने एक दोस्त की मदद से अलमारी से लाखों के जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। चोरी की शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का पूरा मशरुका बरामद कर लिया है। वहीं उसका दोस्त फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
इस संबंध में राम नगर निवासी दुर्गेश महानंद वैशाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसके चाचा टिकरू महानंद 8 जून को अपने परिवार के साथ पुरी ओड़िशा गए थे। 10 जून को उसे पता चला कि घर का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद उसने घर जाकर देखा तो तो घर के सामने के दरवाजे का ताला टुटा हुआ गिरा पड़ा मिला। अंदर जाकर देखा तो गोदरेज के आलमारी का लॉकर भी टुटा था। अंदर रखे 11000 रुपए एवं सोने चांदी के जेवरात नहीं थे। जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाया गया है। रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर पुलिस ने धारा 331 (4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना एवं आरोपियों की पतासाजी के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सोने चांदी के जेवरात को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके से संदेही को पकड़कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम एम मोहन राव बताया। उसने बताया कि उसका साढू भाई धनराज महानंद जहाज बिल्डिंग रामनगर में रहता है। उसे पता था कि उसकी आलमारी सोने चांदी के जेवर हैं। आरोपी ने इसकी जानकारी बचपन के दोस्त को दी। इसके बाद दोनों ने प्लान बनाया और पुरी टूर पर निकले साढू के घर पर आधीरात को धावा बोला। पुलिस ने एम मोहन राव के घर में छिपाकर रखे बैग में सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया तथा एक अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
