नई दिल्ली (एजेंसी)। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे से संन्यास का एलान कर दिया है। वह टी20 में खेलना जारी रखेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि उन्होंने टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिए एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा की है।
2015 और 2023 में बनाया टीम को विश्व विजेता
मैक्सवेल के वनडे करियर की शुरुआत 2012 में हुई थी। 149 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हुए दिग्गज खिलाड़ी ने कुल 3990 रन बनाए और 5.46 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 77 विकेट अपने नाम किए। वह 2015 और 2023 की विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। मैक्सवेल के नाम इस प्रारूप में चार शतक और 23 अर्धशतक दर्ज हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी 201* रन की नाबाद पारी
36 वर्षीय खिलाड़ी ने 2023 विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस प्रारूप में यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी। गेंदबाजी में भी वह विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत साबित हुए हैं। उन्होंने चार बार पारी में चार विकेट लिए। फील्डिंग में भी उनका कोई सानी नहीं रहा। उनके नाम इस प्रारूप में 91 कैच दर्ज हैं।

संन्यास के फैसले पर क्या बोले मैक्सवेल?
मैक्सवेल ने संन्यास के फैसले पर बात करते हुए कहा- ‘मुझे याद है कि शुरुआत में ही मुझे समय से पहले और अप्रत्याशित रूप से चुन लिया गया था। मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ मैच खेलने पर गर्व है। मुझे लगा कि मैं ऐसा ही करूंगा। तब से मैं उतार-चढ़ाव से गुजरा हूं, जैसे टीम से बाहर होना, वापस आना, कुछ विश्व कप में खेलना और कुछ बेहतरीन टीमों का हिस्सा होना।Ó
अब समय आ गया है
मैक्सवेल को आखिरी बार इस प्रारूप में चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते देखा गया था। इस दौरान वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। वहीं, आईपीएल 2025 से भी वह चोट के कारण कुछ मैचों के बाद ही बाहर हो गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने फाइनल वर्ड पॉडकास्ट से बात करते हुए आगे कहा- ‘मुझे लगा कि मैं टीम को थोड़ा निराश कर रहा हूं क्योंकि शरीर परिस्थितियों के अनुसार प्रतिक्रिया कर रहा है। मैंने (चयन समिति) जॉर्ज बेली के साथ अच्छी बातचीत की और उनसे पूछा कि आगे के बारे में उनके क्या विचार हैं? हमने 2027 विश्व कप के बारे में बात की और मैंने उनसे कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं इसमें सफल हो पाऊंगा, अब समय आ गया है कि मेरी स्थिति वाले लोगों के लिए योजना बनानी शुरू कर दी जाए ताकि वे इस स्थिति में भाग ले सकें और इसे अपना बना सकें।Ó




