नई दिल्ली (एजेंसी)। एलन मस्क का सैटेलाइट इंटरनेट हाल ही में बांग्लादेश में लॉन्च हुआ है जिसके बाद कीमत को लेकर भारतीय यूजर्स परेशान थे, क्योंकि बांग्लादेश में Starlink की कीमत बहुत ज्यादा है। अब Starlink भारत में भी लॉन्चिंग के लिए तैयार है। एलन मस्क की कंपनी Starlink अब भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Starlink के इंटरनेट प्लान की कीमत 850 रुपये प्रति माह से कम हो सकती है। खास बात यह है कि लॉन्चिंग ऑफर के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा भी मिल सकता है।
Starlink को भारत सरकार की मंजूरी

इस महीने की शुरुआत में, Starlink को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) से Letter of Intent प्राप्त हुआ है, जिससे कंपनी को भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने की अनुमति मिली है, हालांकि अंतिम मंजूरी अभी बाकी है। इसके अलावा TRAI (भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण) ने शहरी क्षेत्रों में प्रति उपयोगकर्ता 500 रुपये अतिरिक्त शुल्क का सुझाव दिया है, जिससे सैटेलाइट इंटरनेट की कीमतें पारंपरिक ब्रॉडबैंड की तुलना में अधिक हो सकती हैं। Starlink को भारत में सेवाएं देने के लिए कुल 4% AGR शुल्क, प्रत्येक स्पेक्ट्रम ब्लॉक पर 3,500 रुपये वार्षिक शुल्क और 8% लाइसेंसिंग फीस का भुगतान भी करना होगा।

क्या मिलेगा Starlink प्लान में?
- प्लान की शुरुआती कीमत ₹850 से कम होगी
- अनलिमिटेड डाटा के साथ शुरूआती प्रचार योजना
- भारत में 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स जोड़ने का लक्ष्य
- कम कीमत के जरिए उच्च स्पेक्ट्रम लागत की भरपाई का प्रयास
अगर ये योजनाएं साकार होती हैं, तो Starlink का भारत में इंटरनेट प्लान दुनिया के सबसे सस्ते सैटेलाइट इंटरनेट प्लान्स में से एक होगा।
Starlink क्या है?
Starlink, एलन मस्क की SpaceX कंपनी द्वारा विकसित एक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा है। यह सेवा दुनिया के सबसे बड़े लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट नेटवर्क का उपयोग करती है, जो पृथ्वी से 550 किमी ऊपर स्थित होते हैं। इसकी खासियत यह है कि यह दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में भी हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान कर सकती है।