मुंबई। आईपीएल के रोमांच के बीच हिटमैन रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया। अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की। रोहित के टेस्ट से सन्यास की घोषणा के बाद सोश मीडिया में रिएक्शन की बौछार आ गई है। फैन्स मायूस हैं और युगो-युगो तक याद आने की बातें सोशल मीडिया में कही जा रही है।

बता दें आईपीएल ठीक बाद अगले महीने भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से ही नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत होगी। ऐसे समय में रोहित शर्मा से टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। रोहित ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा- मैं आप सभी साथियों को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। इस प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं वनडे में भारत के लिए खेलना जारी रखूंगा।

2022 में संभाली थी कप्तानी
रोहित शर्मा को 2022 में टेस्ट प्रारूप का नियमित कप्तान बनाया गया था। तब से लेकर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे तक वह क्रिकेट के सबले लंबे प्रारूप में टीम इंडिया के कप्तान रहे। उनकी कप्तानी में भारत ने 24 टेस्ट खेले और इसमें से सिर्फ 12 टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिली। नौ टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। तीन टेस्ट ड्रॉ रहे। 11 साल के टेस्ट करियर में रोहित ने 67 टेस्ट खेले और 12 शतक लगाकर 4301 रन बनाए। इस दौरान रोहित शर्मा ने 18 अर्धशतक भी लगाए। रोहित शर्मा ने टेस्ट मैचों में 88 छक्के और 473 चौके भी जड़े हैं।

युगों-युगों तक याद रहोगे शर्मा जी
एक फैन्स ने लिखा कि बेहतरीन कप्तान, शानदार व्यक्तित्व और बेमिसाल खिलाड़ी रोहित शर्मा जी “रो-हिटमैन”ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया। एक समर्थक ने लिखा युगों-युगों तक याद रहोगे शर्मा जी। कुछ फैन्स उनके टेस्ट कॅरियर की उपलब्धि बता रहे हैं तो कुछ फैन्स रोहित के इस फैसले नाराज भी दिखे। इसके अलावा क्रिकेट जगत से भी रोहित के सन्यास के बाद प्रतिक्रियाएं आई हैं। विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, विरेन्द्र सहवाग, सौरव गांगूली, राहुल द्रविड, वीवीएस लक्ष्मण, जसप्रीत बुमराह सहित कई क्रिकेटरों ने रोहित के सन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
जानिए किसने क्या कहा
एक मास्टर, एक कप्तान और एक रत्न
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी रोहित शर्मा की तारीफ की। उन्होंने लिखा- एक मास्टर, एक कप्तान और एक रत्न! रोहित शर्मा!
एक अध्याय समाप्त हुआ
रोहित के सबसे पुराने ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन ने भी हिटमैन के संन्यास के फैसले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- एक अध्याय समाप्त हुआ, पर यादें हमेशा जिंदा रहेंगी। शानदार टेस्ट करियर के लिए शुभकामनाएं रोहित शर्मा।
‘हर चीज के लिए शुक्रिया’- यशस्वी जायसवाल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी अपने साथी बल्लेबाज और कप्तान के संन्यास के फैसले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा- रोहित भाई, आपके साथ सफेद गेंद प्रारूप में क्रीज साझा करना किसी वरदान से कम नहीं था। हर चीज के लिए शुक्रिया।
सौरव गांगुली ने भी की रोहित की सराहना
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा- ‘वह भारत के लिए एक महान खिलाड़ी हैं, लेकिन किसी को तो खेल छोड़ना ही होगा। मेरी शुभकामनाएं उन्हें। उनका करियर अच्छा रहा, वह भारत के लिए वनडे और आईपीएल खेलेंगे।