भिलाई। नगर पालिका परिषद जामुल में बुधवार को बजट बैठक कका आयोजन किया गया। पालिका अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर ने अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा की उपस्थिति में वर्ष 2025-26 के बजट को सर्व सम्मति से पारित किया गया। जामुल पालिका में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 31 करोड़ 93 लाख 66 हजार रुपए आय का प्रावधान रखा गया है। खास बात यह है कि जामुल पालिका में सर्वाधिक खर्च पीएम आवास व सफाई पर अत्याधिक खर्च का प्रावधान रखा गया है।

जामुल पालिका में पेश बजट के अनुसार आय शीर्ष- राजस्व आय के अंतर्गत सम्पत्तिकर, समेकितकर, जलकर, निर्यातकर, शिक्षा उपकर शुल्क एवं अन्य कर से राशि 5-00 करोड़ 3 लाख 75 हजार रुपए, चुंगी क्षतिपूर्ति, मुद्रांक शुल्क, बार लायसेंस शुल्क, मनोरंजन कर, उत्पाद कर आदि से राशि 2 करोड़ 02 लाख 93 हजार रुपए, दुकान एवं भवनों का नीलामी किराया, विकास शुल्क, लायसेंस, अनुज्ञप्ति शुल्क, यूजर चार्ज, प्रपत्र विक्रय एवं अन्य शुल्क आदि से राशि 1 करोड़ 36 लाख 57 हजार रुपए एनयूएलएम, मिशन क्लीन सिटी, श्रद्धांजली योजना, पेंशन एवं परिवार सहायता राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के लिए 9 करोड़ 98 लाख 47 हजार रुपए एवं अन्य आय के अंतर्गत राशि 89 लाख 54 हजार रुपए आय का प्रावधान रखा गया है।

पूंजीगत आय के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन एवं विकास कार्यो हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार से राशि 12 करोड़ 62 लाख 41 हजार रुपए आय का प्रावधान रखा गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल राशि 31 करोड़ 85 लाख 09 हजार रुपए व्यय का प्रावधान रखा गया है। जिसके अंतर्गत व्यय शीर्ष-राजस्व व्यय के अंतर्गत वेतन, भत्ता, जीपीएफ, ई.पी.एफ. आदि पर राशि 2 करोड़ 92 लाख 48 हजार, स्टेशनरी, टेलीफोन, अंकेक्षण शुल्क, कानूनी प्रभार कार्यालय रख-रखाव, ईंधन, तकनीकी शुल्क, विज्ञापन और प्रचार-प्रसार विपदा प्रबंधन आदि पर राशि 1 करोड 16 लाख 97 हजार रुपए, विद्युत देयक, मरम्मत एवं रख-रखाव, सफाई सामग्री, चिकित्सा शिविर, जल प्रदाय बोरवेल्स, कार्यक्रम आदि के लिए राशि 1 करोड़ 75 लाख 83 हजार रुपए, पेंशन, परिवार सहायता, श्रद्धांजली योजना, प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ भारत मिशन क्लीन सिटी, एन यूएलएम आदि के लिए राशि 14 करोड़ 19 लाख 15 हजार रुपए व्यय का प्रावधान किया गया है।

पूंजीगत व्यय के अंतर्गत तालाब सौंदर्यीकरण, पुष्प वाटिका, खेल मैदान, सर्व समाज मांगलिक भवन, आश्रय स्थल, सामुदायिक भवन, कांजी हाऊस, शोपिंग काम्प्लेक्स, स्कूल भवन, मुक्तिधाम उन्नयन, लाईब्रेरी एवं अन्य भवनों, नाली निर्माण, सार्वजनिक प्रकाश, विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर, पार्षद निधि, अध्यक्ष निधि, सांसद निधि, विधायक निधि, शेड, चबुतरा, एसएलआरएम सेन्टर हेतु मशीनरी क्रय, टैंकर, सार्वजनिक शौचालय एवं अन्य कार्यो के लिए राशि रू. 9 करोड़ 25 लाख 82 हजार] पालिका क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न रोड एवं पुल निर्माण हेतु राशि 3 करोड़ 54 लाख 84 हजार रुपए। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 202-26 के अंत में राशि 8 लाख 57 हजार रुपए शेष होने का अनुमान है।
विकास कार्यो हेतु पार्षदों से प्राप्त प्रस्ताव को वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में सम्मिलित की जाती है। प्रस्ताव तैयार कर शासन को पे्रषित की जाएगी। अनुमानित आय 319366000-00 व्यय 318509000-00 कुल 08.57 लाख लाभ का बजट पारित किया गया बजट के अलावा उपमुख्यमंत्री अरूण साव द्वारा विकास कार्य के लिए 01 करोड रुपए के घोषणा एवं वार्ड क्रमांक 20 शीतला तालाब हेतु 73-87 लाख रुपए, वार्ड क्र. 18 शिवपुरी गार्डन हेतु 74-00 लाख रुपए, टिप्पर क्रय के लिए 54 लाख रुपए, ट्री प्लांटेशन के लिए 28 लाख रुपए, स्वच्छ भारत मिशन के लिए डीपीआर की स्वीकृति, मांगलिक भवन के लिए 1 करोड पचास लाख रुपए की स्वीकृति, पुष्प वाटिका के लिए 47 लाख रुपए की स्वीकृति, डिजिटल लाईब्रेरी के लिए 2 करोड रुपए, 70 लाख रुपए की स्वीकृति इस प्रकार कुल 7 करोड 97 लाख रुपए के विकास कार्यो की स्वीकृति परिषद द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष सुनिता चन्नेवार, सबीहा खान, खम्मन ठाकुर, रेखराम बंछोर, सरोजनी चन्द्राकर, दीपक गुप्ता, अश्वनी साहू, निशा चन्नेवार, सीमा यादव] रामप्यारी वर्मा, कविता विश्वाल, रामदुलार साहू, के राजू, चुम्मन वर्मा, तिलेश्वर देवांगन, अहिल्या वर्मा, शांति टंडन, सांसद प्रतिनिधि हलधर साहू, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीमा बक्शी, उपअभियंतागण के एन ताम्रकार, सचिन भागवत, मुख्य सचिव आशा जंघेल सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।