बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एक माह की छुट्टी रहेगी। हाईकोर्ट में 10 मई से 8 जून तक समर वेकेशन घोषित किया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ज्यूडिशियल ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की अधिसूचना जारी कर दी है। 9 जून सोमवार से हाईकोर्ट खुलेगा और सामान्य दिनों की तरह कामकाज शुरू होगा। अवकाश के दौरान केवल जरूरी मामलों की सुनवाई होगी और इसके लिए वेकेशन जज की व्यवस्था की गई है जो अलग-अलग दिनों में केस की सुनवाई करेंगे।

बता दें स्कूल कॉलेजों की तरह की हाईकोर्ट में भी समर वेकेशन दिया जाता है। हर साल मई से जून के बीच अवकाश की घोषणा की जाती है। रजिस्ट्रार जनरल ज्यूडिशियल द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार हाईकोर्ट का अंतिम वर्किंग डे 9 जून रहेगा। 10 शनिवार व 11 मई रविवार को वैसे ही छुट्टी रहेगी और 12 मई से समर वेकेशन शुरू होगा। छुट्टियों के दौरान पंजीयन विभाग खुले रहेंगे नई याचिकाएं दायर की जा सकेंगी।

मंगलवार व गुरुवार को बैठेंगे वेकेशन जज
जारी अधिसूचना के अनुसार छुट्टियां मंगलवार और गुरुवार को वेकेशन जज बैठेंगे, जो केवल जरूरी मामलों की ही सुनवाई करेंगे। अवकाशकालीन जज सुबह 10:30 बजे से डिवीजन बेंच में सुनवाई करेंगे। आपातकालीन स्थिति में न्यायालयीन समय के बाद भी सुनवाई जारी रख सकते हैं। ग्रीष्म अवकाश के दौरान पंजीयन शनिवार, रविवार और छुट्टियों को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेगी।
