भिलाई। भारत में हर माह की पहली तारीख को कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं। इस माह भी कुछ बदलाव आए हैं। इस दौरान रेलवे से जुड़े नियम से लेकर एटीएम ट्रांजेक्शन का नियम तक बदला गया है। नए नियम के तहत अब काउंटर से लिए जाने वेटिंग टिकट पर यात्रा नहीं कर पाएंगे। ऐसा करते पाए जाने पर 250 से 440 रुपए तक का जुर्माना लगेगा। वहीं एटीएम ट्रांजेक्शन को लेकर भी नियम में बदलाव आया है। इसके अलावा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 17 रुपए की कमी की गई है।

एक मई से जो सबसे अहीम बदलाव हुआ है वह रेलवे के वेटिंग टिकट को लेकर। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से लिए जाने वाला वेटिंग टिकट यदि कन्फर्म नहीं होता तो वह स्वत: ही कैंसिल हो जाता है। वहीं रेलवे काउंटर से लिए जाने वाले टिकट को कैंसिल कराना पड़ता है। अक्सर यात्री काउंटर की वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करते हैं जो कि दूसरे यात्रियों के लिए समस्या पैदा करता है। इसके कारण नियम में बदलाव किया गया है। जिन यात्रियों के टिकट वेटिंग लिस्ट में हैं, वे अब केवल जनरल कोच में ही यात्रा कर सकेंगे।

अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट पर AC या स्लीपर कोच में यात्रा करता हुआ पाया जाता है, तो उस पर जुर्माना लगेगा। एसी में वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करने पर 440 रुपए व स्लीपर में यात्रा करने पर 250 रुपए जुर्माना देना होगा। इसके अलावा, आपको ट्रेन के शुरुआती स्टेशन से लेकर उस स्टेशन तक का किराया देना होगा, जहां आप पकड़े गए हैं। इसी प्रकार 1 मई से आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से बुक की जाने वाली हर ट्रेन टिकट के लिए OTP-आधारित मोबाइल सत्यापन की आवश्यकता होगी। इस उपाय का उद्देश्य सुरक्षा बढ़ाना और बुकिंग प्रणाली के दुरुपयोग को रोकना है।

एटीएम से पैसा निकालना महंगा हुआ
भारतीय रिजर्व बैंक ने एक मई से एटीएम विड्रॉल चार्ज को रिवाइज किया है। फ्री मंथली लिमिट समाप्त होने के बाद, ग्राहकों को अब एटीएम पर प्रति लेनदेन 23 का भुगतान करना होगा। पहले प्रति लेनदेन पर 21 रुपए का चार्ज लगता था। यह शुल्क 2022 में लागू किया गया था। हर महीने अपने बैंक के एटीएम पर 5 फ्री ट्रांजैक्शन्स मिलते हैं। वहीं मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक के एटीएम पर 3 फ्री ट्रांजैक्शन्स की सुविधा है। नॉन-मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक के एटीएम पर 5 फ्री ट्रांजैक्शन्स की सुविधा है।
कॉमर्शियल सिलेंडर ₹17 तक सस्ता
एक मई से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर ₹17 तक सस्ता हो गया है। दुर्ग भिलाई में कमर्शियल सिलेंडर के नए दर लागू हो गए हैं। यहां 16.50 रुपए की कमी हुई है। एक दिन पहले 1950 रुपए था जो अब घटकर 1933.50 रुपए मिलेगा। राजधानी रायपुर में भी लगभग यही दर है। देश की राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत ₹14.50 घटकर ₹1747 हो गईं। पहले ये ₹1762 में मिल रहा था। कोलकाता में यह ₹17 घटकर ₹1851.50 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1868.50 थे। मुंबई में सिलेंडर ₹1713.50 से ₹14.50 घटकर ₹1699.00 रुपए हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर ₹1906.50 का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹853 और मुंबई में ₹852.50 का मिल रहा है।