जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की एक युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किए जाने का मामला सामने आया है। मेट्रोमैनी साइट के जरिए पहले दोस्ती और उसके बाद आपस में बातचीत हुई। विश्वास में लेने के बाद एक दिन युवक ने वाट्सएप वीडियो कॉल पर युवती को न्यूड होने कहा। युवती ने यहां गलती कर दी। युवक ने क्लिप रिकार्ड कर लिया। गलती का अहसास होने पर युवती ने युवक से दोस्ती तोड़ दी उसने वीडियो वायरल कर दिया। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने संजीदगी से मामले की जांच की और आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 509(ख) व 67(ए) आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।

मामले 17 जनवरी 25 को थाना कुनकुरी में प्रार्थीया ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसके द्वारा वर्ष 2023 में मेट्रोमैनी साइट शादी डॉट कॉम पर शादी के लिए अपना बायोडाटा अपलोड किया था। कुछ दिनों बाद रोहित प्रसाद नाम के युवक ने मोबाइल फोन के माध्यम से रिक्वेस्ट भेजा। प्रार्थिया ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया। इसके बाद पीडिता ने मोबाइल नंबर साझा कर लिया। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इस बीच 21.12.23 को रोहित प्रसाद ने युवती को वीडियो कॉल किया। इस दौरान उसने युवती को अपनी बातों में फंसाया और न्यूड होने के लिए मना लिया। रोहित प्रसाद ने इसका फायदा उठाया और क्लिप रिकार्ड कर ली। पीड़िता को गलती का अहसास होने पर, वह रोहित प्रसाद से बातचीत करना बंद कर दिया। रोहित प्रसाद के द्वारा अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किए गए पीड़िता का प्राइवेट वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड कर वायरल कर दिया गया। रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में आरोपी रोहित प्रसाद के विरुद्ध भा. द. वि. की धारा 509(ख) व 67(ए) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

चूंकि मामला अत्यंत संवेदनशील था अतः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के नेतृत्व व दिशा निर्देश में थाना कुनकुरी से पुलिस टीम आरोपी की पतासाजी में लगी हुई थी, पीड़िता से प्राप्त आरोपी के मोबाइल नंबर को पुलिस की साइबर टीम के द्वारा लगातार सर्विलांस में रखा जा रहा था, कि आरोपी रोहित प्रसाद का लोकेशन सागरपुर दिल्ली में मिलने पर, तत्काल पुलिस टीम दिल्ली रवाना होकर सागरपुर से आरोपी रोहित प्रसाद को हिरासत में लेकर वापस ले आई। पुलिस के द्वारा आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन को जप्त कर लिया गया है। मामले के आरोपी रोहित प्रसाद उम्र 27 वर्ष निवासी सबरी मठ (सावरी बक्सी जी) थाना जलालपुर, जिला सारन (बिहार) के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।

मामले की विवेचना व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश यादव, साइबर सेल से उप निरीक्षक, थाना कुनकुरी से सहायक उप निरीक्षक श्री ईश्वर वारले, आरक्षक चंद्रशेखर बंजारे व नंदलाल यादव की सराहनीय भूमिका रही है। एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिला संबंधी अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है, आरोपी रोहित प्रसाद को दिल्ली से हिरासत में लेकर लाया गया है, महिला संबंधी अपराधों में लिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।