भिलाई। सुपेला घड़ी चौक पर सोमवार की सुबह कार दो युवकों का हंगामा देखने को मिला। सुबह सुबह चाय व पोहा लगाने वाले की ठपरी पर न सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि दुकान का पोहा व अन्य सामान भी फेंक दिया। यही नहीं नाश्ता सेंटर से चलाने वाले युवक से भी मारपीट की। इस मामले में सुपेला पुलिस ने टपरी चलाने वाले युवक की शिकायत पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मजे की बात यह है कि तोड़फोड़ करने वालों ने भी ठपरी वाले युवक खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करा दी। यही नहीं शिकायत में यह कहा गया कि ठपरी वाले अपना पोहा स्वयं ही सड़क पर फेंक दिया। बहरहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया है।

लक्ष्मीनगर सुपेला निवासी चंद्रभुषण साव ने बताया कि घडी चौक सुपेला में वह नास्ता एवं पोहा का ठेला लगाता है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि सोमवार की सुबह 4 बजे से अपना नास्ता एवं पोहा ठेला लगाकर बेच रहा था। करीबन 4-30 बजे कुंदन सिह और राजेश यादव नाम के दो युवक पहुंचे कहा कि तुम्हारे ठेला के कारण बहुत भीड भाड है उनको हटाते क्यों नहीं। इस पर चंद्रभूषण ने कहा कि जैसे आप ग्राहक हो वैसे वो लोग भी ग्राहक हैं। इस बात पर से नाराज होकर कुंदन सिंह व राजेश यादव ने गंदी गालियां और मारपीट कर मेरे पोहा ठेला के सामान फेंक दिया। बताया जा रहा है कि कुंदन सिंह सीएएफ का जवान है। इस मामले शिकायत पर सुपेला पुलिस ने कुंदन सिह, राजेश यादव 296-BNS, 3(5)-BNS, 324(4)-BNS, 351(2)-BNS अपराध दर्ज किया है।

इधर इस मामले में कुंदन सिंह ने भी काउंटर केस दर्ज कराया। उसने अपनी शिकायत में बताया कि वह शादी समारोह से अपने दोस्त राजेश यादव के साथ लौट रहा था तो घडी चौक ठेले पर अत्यधिक भीड देखी। कार का हार्न बजाकर भीड को हटा रहा था इतने में ठेले वाला मुझे बोला तु कौन होता है मेरे ग्राहक को भगाने वाला। समझाने पर वह भड़क गया और खुद की पोहा सड़क पर फेंकने लगा। कुंदन सिंह ने चंद्रभान पर मारपीट किए जाने का भी आरोप लगाया। कुंदन सिंह की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने चंद्रभुषण साव के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 324(4)-BNS, 351(2)-BNS का मामला दर्ज किया है।
