भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में लगभग एक माह पहले हुए अपहरण एवं मारपीट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जामुल पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को नागपुर से गिरफ्तार किया है। इसमें एक युवती शामिल है जो कि पीड़त की मंगेतर निकली। उसी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने होने वाले पति के अपहरण की साजिश रची और पूरा कांड किया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मंगेतर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल इस मामले में मंगल बाजार छावनी निवासी भुपेन्द्र यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 18 मार्च 2025 की रात 10.30 बजे करीबन वह अपने दोस्त टोकेश साहू के साथ मोटर सायकल में बैठकर घर जा रहा था। बोगदा पुलिया के पास पहुंचे उसी दौरान कार में सवार व्यक्तियों द्वारा अपनी कार को मोटर सायकल के पास लाकर रोका। कार में सवार 3-4 लड़के उतरे और टोकेश साहू को गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट करने लगे तथा अपने कार में टोकेश साहू को अपहरण कर ले गए। बेमेतरा के पास मौका पाकर टोकेश साहू उनके चंगुल से निकल कर आया और पूरी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस इस मामले में विवेचना शुरू की।

विवेचना के दौरान पुलिस ने अपहरण में उपयोग किए गए कार के बारे में जानकारी निकाली। तकनीकी सहायता एवं हुलिया के आधार पर आरोपी दुर्गेश साहू को नागपुर(महाराष्ट्र) से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में दुर्गेश ने बताया कि हेमा से उसका प्रेम संबंध था और वह टोकेश से शादी नहीं करना चाहती थी। हेमा ने टोकेश का अपहरण और मारपीट की योजना बनाई, जिसके लिए दुर्गेश अपने दोस्त अमित वर्मा और बंटी के साथ भिलाई पहुंचा। नागपुर से क्रेटा कार में बोगदा पुलिया जामुल आकर टोकेश साहू को रास्ते में रोक कर मारपीट करते हुए अपने कार में अपहरण कर बेमेतरा ले गये लेकिन मौका मिलते ही टोकेश साहू वहां से फरार हो गया। जामुल पुलिस ने आरोपी दुर्गेश साहू, अमित वर्मा उर्फ राजा, हेम कुमारी साहू उर्फ हेमा को नागपुर(महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर धारा 296, 115(2), 140(2), 61(2)(क), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा दिया।
