रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में देह व्यापार का पर्दाफास हुआ है। यहां पुलिस ने शुक्रवार देर शाम छापा मारकर 4 युवती, 3 युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। मामला जिले के खरसिया थाना क्षेत्र का है।

दरअसल पुलिस को खरसिया क्षेत्र में देह व्यापार की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इस बीच पुलिस को खरसिया थाना क्षेत्र के तेलीकोट धरसा रोड इलाके में स्थित एक लॉज में देह व्यापार की पुख्ता सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने रेड का प्लान बनाया। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने अपने एक आदमी को ग्राहक बनाकर भेजा। सौदा तय होने के बाद पुलिस ने रेड की। इस दौरान लॉज के कमरे में चार युवतियां और तीन युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस को देखकर युवक-युवतियां भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की घेराबंदी में सभी पकड़े गए। वहीं कार्रवाई के दौरान लॉज संचालक फरार हो गया। पुलिस पकड़े गए सभी युवक युवतियों को खरसिया थाने ले आई।
