भिलाई। सुपेला थाना अंतर्गत नगर निगम भिलाई के पीछे वाले हिस्से में गुरुवार की सुबह युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सब्जी मंडी के लोगों ने सबसे पहले देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस व फोरेंसिक की टीम पहुंची। शुरुआती जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला शास्त्री अस्पताल के मरच्यूरी में भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान महेन्द्र पाटिल (32) के रूप में हुई है। मृतक राम नगर का रहने वाला था और सुपेला के सब्जी मंडी में हमाली का काम करता था। तीन भाइयों में वह तीसरे नंबर का था। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि युवक नशे का आदी था। मृतक को आखिरी बार गुरुवार की सुबह 10:30 बजे देखा गया। जिस जगह पर युवक की लाश मिली वहां अक्सर युवा नशा करते देखे जा सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह पता चल पाएगी।