भिलाई। रविवार की सुबह पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत पथर्रा में खेत खार में मिली अधजली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हाथ में बने टैटू से मृतक की शिनाख्त रॉकी लांजेवार के रूप में हुई। मृतक पावर हाउस भिलाई का रहने वाला था। घटना की जांच शुरू हुई तो पुलिस हत्यारों तक पहुंच गई। दरअसल हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का दामाद और बेटी निकले। वहीं शव को ठिकाने लगाने में मृतक की पत्नी ने भी साथ दिया। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें रविवार की सुबह पथर्रा में जली लाश मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची। शुरुआती जांच में सामने आया कि यह हत्या की घटना है। हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के यहां लाकर जलाया गया। मृतक के सिर पर चोट के निशान थे। इस मामले में पुरानी भिलाई पुलिस ने धारा 103(1), 238 बीएनएस पजींबद्व कर विवेचना में लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी जितेन्द्र शुक्ला मृतक के शिनाख्त व आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश के बाद एक विशेष टीम गठित कर आरापियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिएलगाया गया था।

टैटू से हुई मृतक की शिनाख्त
गठित विशेष टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया अज्ञात मृतक के बांह में टैटू बना हुआ था। जिसके आधार पर टीम द्वारा अज्ञात मृतक की शिनाख्ती का प्रयास किया गया। मृतक कि शिनाख्त रॉकी लांजेवार निवासी प्रोजेक्ट आटोमोबाईल के पास पावर हाउस के रूप में हुई। मृतक के शव से कुछ दुरी पर किसी बडे़ वाहन का निशान देखा गया था। उक्त संदेही वाहन की पतासाजी के लिए टीम द्वारा त्रिनयन एप्प की मदद लेते हुये घटना स्थल आने-जाने वाले मार्ग के सभी सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया।

फुटेज से वाहन की पहचान और आरोपियों तक पहुंची पुलिस
सीसीटीवी फूटेज अवलोकन पर एक संदेही वाहन आयशर क्रमांक MH 40 BL 9629 को चिन्हाकित कर उक्त संदेही वाहन की तलाश शुरू की गई। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मृतक के दामाद दुल्यांश गजभिये को घटना की रात उक्त संदेही वाहन को चलाते देखा गया। इस आधार पर संदेही दुल्यांश गजभिये को पकड़ कर पूछताछ की गई। पुलिस की पूछताछ में दुल्यांश टूट गया गया पूरी सच्चाई बता दी। आरोपी ने बताया कि मृतक रॉकी लांजेवार उसका ससुर था। नशे में अक्सर उसे एवं उसकी पत्नि सृष्टि गजभिये को पुराने केश में समझौता करने धमकाते रहता था।
गाली गलौच व धमकी से तंग आकर की हत्या
आरोपी ने बताया कि घटना के दिन भी मृतक रॉकी लांजेवार नशे की हालत में दुल्यांश गजभिये एवं उसकी पत्नि सृष्टि गजभिये को गाली गलौच कर रहा था। इस बात से नाराज होकर दुल्यांश ने लोहे के रॉड से ससुर के सिर में 3-4 वार किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद दुल्यांश ने आयशर वाहन से केम्प 1 जलेबी चौक जाकर अपनी सास मोहनी लांजेवार को लेकर पहुंचा। उसे सारी बात बताने के बाद शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। शव को कपड़े, साड़ी, चटाई लपेट कर घर से मिट्टी तेल लेकर दुल्यांश अपनी सास मोहनी लांजेवार एवं पत्नि सृष्टी गजभिये के सहयोग से वाहन आयशर में क्रमांक MH-40-BL-9629 में भरकर ग्राम पर्थरा के खेत में ले जाकर जला दिया। इस पूरी कार्रवाई में एसीसीयु से प्रधान आरक्षक सगीर खान, आरक्षक अजय गहलोत, राकेश अन्ना, राकेश चौधरी, भावेश पटेल, अमित सिंह, गुनीत निर्मलकर एवं थाना पुरानी भिलाई से उप निरीक्षक वर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही।