जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 40 वर्षीय शख्स की बड़ी बेरहमी से हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाया गया। शख्स की गुमशुदगी की रिपोर्ट के चार माह बाद हत्या का राज खुला। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन, टांगी, फावड़ा इत्यादि जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 140(1), 140(3), 61(2), 351(2), 3(5), 103(1), 238 के तहत कार्रवाई की गई। मामला जिले के थाना कांसाबेल का है।

दरअसल 29 नवंबर 2024 को प्रार्थी ने कांसाबेल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया कि उसका 40 वर्षीय पुत्र अनिरुद्ध दास 20 नवंबर 2024 को अपने घर से रघुनाथपुर जाने निकला जो अब तक वापस नहीं लौटा है। इस मामले में पुलिस ने जांच की तो अनिरुद्ध दास का कहीं कुछ पता नहीं चला। इस मामले में पुलिस ने बारीकी से जांच शुरू की। आईजी अंकित गर्ग द्वारा घटना की पूरी जानकारी लेते हुए सरगर्मी से अनिरुद्ध दास की पता-तलाश करने एसपी शशि मोहन सिंह को निर्देश दिया गया। इसके बाद एएसपी अनिल सोनी एवं डीएसपी विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में सायबर, फारेंसिंक एक्सपर्ट को सम्मिलित कर एक विशेष टीम बनाई गई।

मृतक का एक महिला से था प्रेम संबंध
पुलिस टीम को जांच के दौरान जानकारी मिली कि गुम व्यक्ति अनिरुद्ध दास का श्याम पैंकरा के परिवार की एक महिला से प्रेम संबंध चल रहा था जो कभी कभी उससे मिलने उसके घर आता-जाता था। इस वजह से श्याम पैंकरा अनिरुद्ध दास से रंजिश रखता था। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर श्याम पैंकरा को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। हालांकि पुलिस को कुछ खास सफलता नहीं मिली। इसके बाद भी लगातार इसकी जांच की जाती रही। इस बीच एक क्लू मिला जिसमें अनिरुद्ध दास के लास्ट लोकेशन पर श्याम पैंकरा व उसके साथियों को देखे जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद श्याम पैंकरा व उसके साथियों को बारी बारी से पूछताछ की गई। बार बार गुमराह करने के बाद आखिरकार सभी टूट गए और पूरी सच्चाई सामने आ गई।

भाभी से था अवैध संबंध का शक
पूछताछ में आरोपी श्याम पैंकरा ने बताया कि अनिरुद्ध दास का उसकी भाभी से अवैध संबंध था। 20 नवंबर की रात 8 बजे अनिरुद्ध दास मुडाटोली कांसाबेल श्याम पैंकरा की भाभी से मिलने आया था। यह देख श्याम पैंकरा, प्रदीप उर्फ पीलु व कुन्दन पैंकरा ने उसे पंप चोर कहकर पकड़ा और मारपीट की। मारपीट में एक और युवक गोलू राज पैंकरा भी सम्मिलित हो गया। मारपीट में अनिरूद्ध दास के बेहोश हो गया। इसके बाद उसे जमीन पर पटककर पत्थर से उसके सिर व चेहरा कुचल दिया। इसके बाद श्याम पैंकरा ने अनिरूद्ध दास को घसिटकर रहरबाडी तरफ छिपा दिया।
टांगी मारकर धड़ से अलग किया सिर
कुछ देर बाद वे उन्हें जानकारी मिली कि अनिरूद्ध दास जीवित है तब श्याम पैंकरा अपने घर से टांगी लेकर आया और टांगी से अनिरूद्ध दास के गला को काटकर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद शव को तिरपाल से लपेटकर स्कार्पियो वाहन कमांक सीजी 22 एच 4451 से फावड़ा इत्यादि रखकर ठिकाने लगाने चल दिए। बागबाहर क्षेत्र के ग्राम मयुरनाचा पहुंचे, फिर वहां से आम्बाकछार के जंगल पहुंचकर अनिरूद्ध दास के शव के धड़ के उपर पेंट, शर्ट को तिरपाल के साथ उपर रखकर आग लगा दिये, उसके बाद सिर वाले हिस्से को लपेटे गये बोरा सहित, 2-3 किलोमीटर दूर में ले जाकर एक गढ्ढा खोदकर गाड़ दिये, इस दौरान प्रदीप उर्फ पीलू अपने मोबाइल से लाईट जला कर रोशनी दिखा रहा था। मृतक के मोबाईल को रास्ते में तोड़कर जला दिये एवं बैटरी को फेंक दिये। गावं के कुछ लोग पूछ रहे थे कि पम्प चोर कौन था उसका क्या हुआ तो भाग गया है बताये।
पुलिस के दबाव के बाद हड्डियों को छिपाया
इधर अनिरुद्ध दास की तलाश में बार बार पुलिस की पूछताछ से श्याम पैंकरा दबाव में था और पकड़े जाने के डर से 17 जनवारी 25 की दोपहर का अपने स्कार्पियो वाहन से आम्बाकछार पहुंचा। यहां अनिरूद्ध का कंकाल मिलने पर उसे बोरी में भर कर गाड़ी में लोड़ कर अपने घर बाड़ी में ले गया एवं उसे जलाने का प्रयास किया। हड्डी के नहीं जलने पर उसे एक नाला के पुलिया में बहा दिया। उसके बाद अम्बाकछार जाकर अनिरूद्ध दास के कटे सिर को भी खेत से जंहा गाड़े थे निकालकर उसे जलाने का प्रयास किया। यह सब श्याम के पिताजी दिलबंधु साय ने देख लिया और उसने भी मदद की। आखिरकार हड्डियों को पहाडी के खाईनुमा गुफा में छिपा दिया।
सीन रिक्रिएट कर बरामद की हड्डियां, आरोपियों को भेजा जेल
प्रकरण की विवेचना के दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी कुलदीप कुजूर एफएसएल सरगुजा एवं एफएसएल अधिकारी सलीम कुजूर जिला जशपुर के साथ पुलिस टीम द्वारा काफी मशक्कत कर बेलाघाटी पहाडी से मृतक अनिरूद्ध का सिर का जला हुआ हडडी बरामद किया। फोरेंसिक टीम ने हड्डियों का डीएनए कराने भेजा है। वहीं आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस घटना में प्रयुक्त टांगी छोटा फावडा स्कार्पियों वाहन कमांक सीजी 22 एच 4451, जिसका लाश ठिकाने लगाने में उपयोग किया गया बरामद कर जब्त किया गया। पुलिस ने इस मामले में श्याम पैंकरा (30), प्रदीप उर्फ पीलु (32), कुन्दन पैंकरा (34), गोलू राज पैंकरा (24) और दिलबंधु साय (70) सभी निवासी कांसाबेल मुडाटोली को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने प्रोफेशनल तरीके से जांचकर पाई सफलता
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि गुम इंसान अनिरूद्ध दास की नृशंस हत्या करने के एक ही गांव के 5 आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा अत्यंत प्रोफेशनल तरीके से जांच कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम के अतिशीघ्र मामले का खुलासा करने पर उन्हें पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा नगद इनाम से पुरष्कृत किया गया है। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कांसाबेल सुनील सिंह, सहायक उप निरीक्षक नीता कुर्रे, राजेश यादव, प्रधान आरक्षक मनधनी पैकरा, गोविन्द नायक, आरक्षक सुदीप एक्का, शिवचन्द भगत, अशोक पैकरा सुरेश एक्का, सैनिक गंगा साय पैकरा, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक गौरव पाण्डेय के अलावा एएसआई ईश्वर प्रसाद वारले, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे आदि की सराहनीय भूमिका रही।