भिलाई। डिजिटल अरेस्ट के जरिए लोगों को झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह तीन शातिर दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। एक आरोपी को 03 दिनो तक रेकी करने के बाद ठाणे मुम्बई से गिरफ्तार किया गया। वहीं एक अन्य मामले न्यु टाऊन कलकत्ता से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। खास बात यह है दोनों प्रकरणों में मास्टरमाइंड एक ही निकला जिसे पुलिस ने ठाणे मुंबई से गिरफ्तार किया है। थाना भिलाई नगर, थाना पुरानी भिलाई एवं एसीसीयु की संयुक्त कार्यवाही में यह सफलता मिली है।
दरअसल प्रार्थी इंद्रप्रकाश कश्यप निवासी 178 सी रुआंबन्धा सेक्टर ने थाना भिलाई नगर में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि मोबाइल नंबर 9783623063 के धारक द्वारा खुद को ट्राई से काल कर रहा हूं आपके आधार कार्ड से क्राईम हुआ है कहकर कुल 49,01,196 जमा करवाकर ठगी की। इस मामले में भिलाई नगर पुलिस ने धारा 318(4) बीएनएस. कायम कर विवेचना मे लिया गया है। वहीं पुरानी भिलाई के प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी के मेमोरेंडम पर दो आरोपियों की जानकारी कोलकाता में होने की मिली। इस मामले में एसपी जितेन्द्र शुक्ला द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। इसके बाद एएसपी सुखनंदन राठौर, सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक एसीसीयु अजय सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक प्रशांत मिश्रा, थाना प्रभारी पुरानी भिलाई महेश ध्रुव के नेतृत्व एसीसीयु की संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था |
तीन दिन की रेकी के बाद पकड़ाया सद्दाम
प्रकरण के विवेचना क्रम मे बैंक से आरोपी द्वारा उपयोग किए गए खातों की जानकारी ली गई। धोखाधड़ी की रकम आईसीआईसीआई बैंक के खाता क्रमांक 145405002945 वलुज संभाजीनगर महाराष्ट्र के उक्त खाता मे ट्रांसफर होना पाया गया। पूर्व में खाताधारक आरोपी बापु श्रीधर भराड़ को गिरफ्तार किया गया जिसके मेमोरेंडम के आधार पर आरोपी सोमनाथ मछिन्द ढोबले तथा शेख नवीद को क्रमशः बीढ व पूणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपियों के द्वारा पूछताछ के दोरान आईसीआईसीआई बैंक का उक्त खाता ठाणे मुम्बई निवासी सद्धाम मुल्ला को दिया है। टीम द्वारा ठाणे महाराष्ट्र जाकर आरोपी सद्दाम मुल्ला की ठाणे महाराष्ट्र मे लगातार तीन दिनो तक पतासाजी की गई और उसके बाद आरोपी सद्धाम मुल्ला को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को जब्त किया गया है। आरोपी से विस्तृत पुछताछ करने पर उसके द्वारा सोमनाथ ढोबले एवं नवीद के द्वारा लाकर दिये गये आईसीआईसीआई. बैंक खाता के इंटरनेट बैंकिंग के यूजर आईडी. पासवर्ड तथा रजिस्टर्ड सिम कार्ड को उदयपुर राजस्थान निवासी तीन व्यक्तियों को देना जिनके द्वारा उक्त खाते मे ट्रांजेक्शन कर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देना बताया।

खातों को किराए पर लेकर करते थे ट्रांजेक्शन
विस्तृत पुछताछ के क्रम मे आरोपी के द्वारा थाना पुरानी भिलाई के प्रकरण में भी प्रयुक्त बैंक खाते से संबंधित इंटरनेत बैंकिंग का यूजर आईडी. पासवर्ड , झारखंड निवासी नरेन्द्र उर्फ टिंकु , उपेन्द्र , सुखबीर सिंह एवं उसके अन्य साथी के माध्यम से मिलना जिसे राजस्थान उदयपुर निवासी उक्त तीनो व्यक्तियों को देना बताया। इनके द्वारा खातों में पैसा जमा करवाकर धोखाधड़ी की रकम जमा कराकर अन्य खातों में ट्रांसफर करवा देना बताया। उक्त खातों के एवज मे धोखाधड़ी से प्राप्त रकम का 3 प्रतिशत कमीशन के रूप में प्राप्त होना बताया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर अग्रीम कार्यवाही थाना भिलाई नगर से की जा रही है।
कोलकाता से पकड़ाए दो आरोपी
इसी क्रम मे थाना पुरानी भिलाई के के प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपी सुखबीर सिंह के मेमोरेंडम के आधार पर तकनीकी पतासाजी के माध्यम से न्यु टाऊन कलकत्ता से आरोपी नरेन्द्र उर्फ टिंकु तथा उपेन्द्र कुमार को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया। जिनके द्वारा घटना मे प्रयुक्त बैंक खाता का यूजर आईडी. पासवर्ड सुखबीर सिंह के द्वारा उपलब्ध कराये जाने पर उक्त खाते का डिटेल ठाणे मुम्बई निवासी सद्दाम मुल्ला को देना जिससे उक्त खाते मे धोखाधड़ी की रकम जमा कराकर 03 % कमीशन प्राप्त करना बताया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 04 नग एन्ड्राईड मोबाईल फोन जब्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रीम कार्यवाही थाना पुरानी भिलाई से की जा रही है। पूरी कार्रवाई में एएसआई शमित मिश्रा, हीरामन रामटेके, आरक्षक शाहबाज खान, आरक्षक शिव मिश्रा, आरक्षक गजेन्द्र साहू, आरक्षक भावेश पटेल राजकुमार की उल्लेखनीय भुमिका रही।