बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। शादी के लिए लड़की देख कर आ रहे तीनों की बाइक पिकअप से टकरा गई। हादसे में तीनों सवारों के सिर और सीने पर गंभीर चोटें आईं जिससे उनकी मौत हो गई। मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पटना के रहने वाले खेलसाय नगेशिया (25) की शादी की तैयारी थी। खेलसाय, भंडारी नगेशिया (65) और फुलसाय नगेशिया (27) बाइक से लड़की देखने सामरी गए थे। लड़की देखने के बाद सभी रविवार सुबह वापस शंकरगढ़ लौट रहे थे। इस दौरान कुसमी-शंकरगढ़ मुख्य मार्ग पर चिरई घाट में तेज रफ्तार में बाइक और पिकअप में भिड़ंत हो गई।

बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बाइक और पिकअप दोनों की रफ्तार तेज थी। बाइक सवारों को सामने से आता देखकर पिकअप को नियंत्रित नहीं कर सका और बाइक सीधे पिकअप से जा टकराई। टक्कर के बाद तीनों उछलकर सड़क में गिर गए। तीनों सड़क पर इधर उधर फैले हुए थे। इससे पहले की कोई उन्हें अस्पताल पहुंचाए तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शंकरगढ़ पुलिस ने पिकअप ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
