भिलाई। दुर्ग जिले के राइस मिल में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। जिला अग्निशमन केन्द्र को आग लगने की सूचना मिली और उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एक के बाद एक रवाना हुई। आग इतनी ज्यादा फैल चुकी है कि उसे बुझाने फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने में लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के नारायण राइस मिल में रविवार की सुबह 7:30 बजे भीषण आग लग गई है। यह राइस मिल कैलाश रूंगटा का बताया जा रहा है। रविवार की सुबह जैसे ही राइस मिल से धुआं निकलना शुरू हुआ तो वहां काम करने वाले मजदूरों ने इसकी जानकारी मालिक को दी। देखते ही देखते धुआं आग की लपटों में बदल गया और तेजी से फैलने लगा। तत्काल मजदूरों को बाहर निकाला गया और इसी सूचना अग्निशमन केन्द्र दुर्ग को दी गई।


सूचना मिलते ही अग्निशमन केन्द्र से चार से पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुंचते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू कर दिया। आग के कारण बारदाने भी जल गए। फायर ब्रिगेड के जवान अंदर तक पहुंचे। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हुई। संभावना जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। इस घटना से राइसमिल संचालक को लाखों का नुकसान हुआ है।
