भिलाई। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 11 जिला अध्यक्षों को बदल दिया है। नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी ने यह बदलाव किया है। कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण, कोरबा शहर व ग्रामीण के साथ सरगुजा व बलरामपुर के अध्यक्ष भी बदल दिए है। इस संबंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण का नया अध्यक्ष राकेश ठाकुर को बनाया गया है।

इससे पहले जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष भिलाई तीन चरोदा निगम के महापौर निर्मल कोसरे संभाल रहे थे। जारी आदेश के अनुसार बालोद जिला अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, नारायणपुर जिला अध्यक्ष बिसेल नाग, कोंडागांव जिला अध्यक्ष बुधराम नेताम, कोरबा (शहर) जिला अध्यक्ष नाथूलाल यादव, कोरबा (ग्रामीण) जिला अध्यक्ष मनोज चौहान, बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष सुमित्रा घृतलहरे, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन, सरगुजा जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, बलरामपुर जिला अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह और बेमेतरा जिला अध्यक्ष आशीष छाबड़ा को बनाया गया है।

देखें पूरी सूची
