रायपुर। होली अवकाश के बाद सोमवार से बजट सत्र फिर से शुरू हो रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार से फिर एक बार सवाल-जवाब का दौर शुरू होगा। आज विधानसभा में डिप्टी सीएम अरुण साव और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के विभागों से जुड़े कई मुद्दों पर सवाल उठेंगे। साथ ही विपक्ष कई मुद्दों पर सत्तापक्ष को घेरने की योजना बना रहा है।

बता दें बजट सत्र की अंतिम कार्रवाई 12 मार्च को हुई थी। इसके बाद होली अवकाश शुरू हो गया। 4 दिन बाद फिर से बजट सत्र शुरू हो रहा है। आज वित्तीय कार्य में कृषि मंत्री रामविचार नेताम और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा 3 विधेयक भी पेश किए जाएंगे। संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप विधायकों के वेतन भत्ते और पेंशन को लेकर विधेयक पेश करेंगे।