भिलाई। दुर्ग के गांधी चौक हटरी बाजार में शनिवार आधी रात के बाद लगभग 2 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने से पांच दुकानों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। जिन दुकानों में आग लगी उनमें से चार दुकानें जूते-चप्पल की हैं और एक दुकान इलेक्ट्रिकल शॉप है। आग लगने की सूचना के बाद आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना का सीसी टीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें आधी रात बदमाश आग लगाता दिख रहा है। फिलहाल पुलिस आग लगाने वाले की पतासाजी में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग शहर के व्यस्ततम हटरी बाजार में आगजनी हुई। जब आग फैलने लगा तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद लोग खुद से आग बुझाने में लग गए। लगभग आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक गजेन्द्र यादव भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। आगजनी के पहले का एक सीसी टीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बदमाश आग लगा रहा है। इस आगजनी से लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है।

स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि आधी रात के बाद यहां नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाश यहां कचरा चला रहे थे इस दौरान पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने उन्हें वहां से खदेड़ा था। सीसी टीवी फुटेज में जो दिख रहा है उसके अनुसार एक युवक दुकान के सामने खड़ा है और एक स्कूटी की डिग्गी निकालकर उसमें से पेट्रोल निकाली और स्कूटी में आग लगा दी। स्कूटी के कारण आग फैल गई और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।