बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शनिवार की रात को भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों एक ही गांव के थे और होली के बाद घूमने निकले थे। मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक खड़े ट्रक से जा भिड़े। बाइक की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि तीनों की टक्कर के बाद मौत हो गई। तीनों युवक अर्जुंदा से अपने गांव जा रहे थे। मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है। रात में अंधेरा होने के कारण सामने खड़ी ट्रक दिखाई नहीं पड़ी जिससे हादसा हुआ।

हादसे की सूचना के बाद अर्जुंदा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। अर्जुंदा थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने बताया कि जब सूचना मिली तो हम मौके पर पहुंचे। पता चला कि तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं। होली के माहौल में घूमने फिरने निकले थे और वापस अपने गांव को लौट रहे थे। सड़क किनारे खड़ी हुई गाड़ी में भिड़ गये। मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पीयूष साहू (17), अनिल साहू (18) व विकास ठाकुर (22) के रूप में हुई है।
गांव में पसरा मातम
हादसे की सूचना के बाद गांव में मातम पसर गया। एक ओर लोग होली पर्व की खुशियां मना रहे हैं और दूसरी ओर यह हादसा हो गया। शनिवार देर रात की घटना होने के बाद तीनों के शवों को स्वास्थ्य केन्द्र में रखवाया गया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोरबा में हादसा: तीन दोस्तों की मौत
कोरबा जिले में एक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई। होली के दूसरे दिन सुबह तीनों एक ही बाइक में सवार होकर किसी काम से निकले थे। इसी दौरान खोडरी के पास तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। पुलिस के मुताबिक, तीनों बचपन के दोस्त थे और एक ही गांव बरबसपुर स्कूल बस्ती के रहने वाले थे। वहीं से वे जटगा की तरफ जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि 2 लोगों मौके पर मौत हो गई। वहीं वहीं एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के बाद राहगीरों ने 112 और जटगा चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया। हादसे में बाइक और कार दोनों पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मृतकों की पहचान ननकू उर्फ अखलेश्वर (18), आदित्य धोबी (21) और सूरज कंवर (21) के रूप में हुई है।