भिलाई। वर्ष 2015-2016 में लोगों के करोडो़ रुपए निवेश कराकर गबन कर फरार हुआ शुष्क इंडिया चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना मोहन नगर की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी को भोपाल मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है।

बता दें वर्ष 2010 में शुष्क इंडिया लिमिटेड कंपनी का कार्यालय केवल भवन के सामने स्टेशन रोड दुर्ग में आरके हाईटस बिल्डिंग में खुला था। जो बाद में उजाला भवन के सामने मल्होत्रा काम्पलेक्स में चला गया। उक्त कंपनी के सीएमडी कैलाश सिंह लोधी, नरेन्द्र सिंह लोधी, फत्ते सिंह लोधी, ललीत पाल, मोहन कुमार, साकार देवेन्द्र चौहान, अनिल सिंह लोधी थे। इन सभी ने लोगों को प्रलोभन दिया कि कंपनी मे धन राशि निवेश करने पर 06 वर्ष में दुगुना, 8 वर्ष मे तिगुना एवं 11 वर्ष में चार गुना मिलेगा।
साथ ही अन्य स्कीम के बारे में प्रलोभन दिया बोनस बीमा भी मिलेगा जमीन भी मिलेगा। झांसे मे आकर सैकडों लोगों ने करोडों रुपए उक्त कंपनी मे निवेश किया था। कंपनी द्वारा मेच्युरिटी पूरा होने के बाद भी रकम वापस न कर धोखाधड़ी कर अमानत मे खयानत कर आफिस में ताला लगा दिया। दिसम्बर 2016 में सभी डायरेक्टर भाग गये। इस मामले में संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में धारा 420, 406, 409, 120बी, 34 भादवि, छग निक्षेंपकों के हितों का संक्षरण अधिनियम 2005 की धारा 10 एवं 3, 4, 5 धन परिचालन अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।
विवेचना के दौरान आरोपीगण दिनेश सैनी, अमित जैन, ललित पाल, मोहन कुमार मुन्ना, पुरानिक देवांगन, कैलाश सिंह लोधी, कन्हैया लाल ओझा, अनिल सिंह लोधी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया जा चुका है। प्रकरण मे अभी भी 05 आरोपी फरार थे। जिनकी गिरफ्तारी एवं पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी के प्रयास किये जा रही थी। इस बीच एसीसीयू की टेक्निकल टीम द्वारा शुष्क इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के फरार डायरेक्टर सुनील तिवारी के संबंध में एक विषिष्ट जानकारी प्राप्त हुयी। आरोपी की उपस्थिति भोपाल मध्यप्रदेश में होना पता चला। टीम द्वारा आरोपी की उपस्थिति भोपाल मध्यप्रदेष सुनिश्चित होने से एक टीम वहां के लिए रवाना किया गया। टीम द्वारा भोपाल में कैम्प करते हुए आरोपी सुनील तिवारी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।