दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग में नव निर्वाचित महापौर अलका वाघमार सहित सभी 60 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 1 मार्च को होगा। शपथ ग्रहण समारोह शनिवार की सुबह 10 बजे निगम कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। सभी निर्वाचित पार्षदों व महापौर को दंडाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी शपथ दिलाएंगी। शपथ समारोह के बाद सरकार शहर की नई टीम तैयार होगी।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा उपस्थित रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता सांसद विजय बघेल, पूर्व सांसद सरोज पांडेय विधायक गजेंद्र यादव, ललित चंद्राकर, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, रिकेश सेन, ईश्वर साहू, हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी, दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, पूर्व स्थायी सचिव जितेंद्र वर्मा उपस्थित रहेंगे।
डिप्टी सीएम तथा दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा 1 मार्च को रायपुर से सुबह 9 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 10 बजे कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर पहुंचेंगे और यहां आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे। गृह मंत्री शर्मा प्रातः 10.30 बजे कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई से कार द्वारा प्रस्थान कर पूर्वान्ह 10.45 बजे नगर निगम परिसर दुर्ग पहुंचेंगे और यहां आयोजित नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री शर्मा दोपहर 12 बजे नगर निगम परिसर दुर्ग से कार द्वारा सहसपुर लोहारा के लिए प्रस्थान करेंगे।