रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को साइबर ठगी का मामला गूंजा। कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने प्रश्नकाल के दौरान इस सबंध में सदन में सवाल रखा। सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 2024/25 में अब तक 168 करोड़ की साइबर ठगी हुई है। इनमें से 12 केस डिजिटल अरेस्ट के हैं। छतीसगढ़ में साइबर ठगी की शिकायत मिलने के बाद प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने सदन को बताया कि साइबर ठगी के मामलों में 5 करोड़ 20 लाख रुपए वसूल किए गए हैं। 4 करोड़ की राशि खातों में फ्रीज किया गया है, जिसे पीड़ित लोगों को दी जाएगी। गृहमंत्री ने बताया कि मामले में 722 लोगों को चिन्हित किया गया है और 347 लोग अरेस्ट किए गए हैं। यही नहीं साइबर ठगी रोकने के लिए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर पांच रेंज में थानों को साइबर थाने के रूप में अपग्रेड किया गया, जिलों में एक-एक साइबर सेल बनाए गए हैं।
6 पुलिस कर्मी ले रहे साइबर कमांडो की ट्रेनिंग
गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि जिलों में बने साइबर सेल में 69 कर्मचारी कार्यरत हैं। इसके अलावा 6 पुलिसकर्मी साइबर कमांडो की ट्रेनिंग ले रहे हैं और 129 लोग स्पेशल ट्रेनिंग लेकर काम कर रहे हैं। सरकार ने दो करोड़ 77 लाख की लागत से साइबर भवन का निर्माण कराया है। यहां 51 लाख रुपए के सॉफ्टवेयर खरीदे गए। इसके साथ ही साइबर यूनिट के पास यूनिफाइड फॉरेंसिक डिवाइस, मोबाइल फॉरेंसिक किट डिटेक्शन, डिस्क स्टोरेज के लिए सिस्टम मौजूद हैं।

पूर्व सीएम ने कहा कांग्रेस नेताओं की हो रही जासूसी
इससे पहले सदन में कांग्रेस नेताओं ने उन पर जासूसी का आरोप लगाया। पूर्व सीएम भूपेश बघेले ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को कौन सा डर सता रहा है कि विपक्ष के नेताओं की जासूसी करवा रही है? रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी के घर की जासूसी करते हुए एक पुलिस अधिकारी को पकड़ा गया है। यह लोकतंत्र के प्रति भाजपा के अविश्वास का एक और उदाहरण है। वहीं इस मुद्दे को लेकर प्रश्नकाल के शुरुआत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की जासूसी का आरोप लगाकर कांग्रेसी विधायक नारेबाजी करते हुए गर्भ गृह तक पहुंच गए। इसके बाद स्पीकर डॉ रमन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित 20 कांग्रेसी विधायकों को सस्पेंड कर दिया। हालांकि 5 मिनट बाद ये सस्पेंशन खत्म कर दिया गया।