भिलाई। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री श्री महाकालेश्वर विश्वनाथ मनोकामना सिद्धि मंदिर प्रांगण में बोल बम सेवा समिति चरोदाभिलाई द्वारा में विशाल कलश यात्रा एवं विशाल धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा रहें। इस मौके पर 2000 से ज्यादा श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हाने कार्यक्रम मेंपहुंचे सभी भक्तों को अपने सनातन धर्म व शिव जी महिमा से भी अवगत कराया।उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विशाल कलश यात्रा आपार भक्ति का प्रतीक है। आस्था व धर्म के इस पर्व को श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ मनाए। उन्होंने इस मौके पर सभो को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।
जगह हुआ कलशयात्रा का स्वागत
महाकालेश्वर मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा विभिन्न मार्गोँ से गुजरी। आयोजन समिति के रितेश राठौर ने बताया कि कलश यात्रा मंगलवार को दोपहर एक बजे निकाली गई। जगह जगह कलश यात्रा का स्वागत किया गया। विभिन्न मार्गों से होते हुए कलश यात्रा वापस मंदिर परिसर में पहुंची। इस दौरान पूरे मार्ग में हर हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल रहे।
