नारायणपुर। जिला अस्पताल नारायणपुर में रात्रि ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता और धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आम आदमी पार्टी के नेता सुरजीत ठाकुर ने अस्पताल में घुसकर ड्यूटी डॉक्टर डॉ. दीक्षा बघेल के साथ न केवल दुर्व्यवहार किया, बल्कि उन्हें राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर निलंबित कराने और स्थानांतरण करवाने की धमकी भी दी।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार रात लगभग 10 बजे की है, जब डॉ. दीक्षा बघेल इमरजेंसी ड्यूटी पर थीं। इस दौरान उन्हें आईसीयू से एक गंभीर सिर में चोट (हेड इंजरी) और एक हाइपोवोलमिक शॉक से पीड़ित मरीज के इलाज के लिए बुलाया गया। इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता सुरजीत ठाकुर अपने बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। चूंकि बच्चे की हालत सामान्य थी, इसलिए चिकित्सकीय प्राथमिकता के अनुसार उन्हें कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा गया।

इसपर सुरजीत ठाकुर अचानक आग-बबूला हो गए और बिना अनुमति के आईसीयू के प्रतिबंधित क्षेत्र में जबरन घुस गए। उन्होंने डॉ. दीक्षा बघेल को गाली-गलौज करते हुए तुरंत अपने बच्चे का इलाज करने के लिए मजबूर किया और गंभीर मरीजों को छोड़ने का दबाव बनाया। घटना इतनी बढ़ गई कि आईसीयू से लेकर अस्पताल के गलियारे, पुलिस हेल्प डेस्क और कैजुअल्टी वार्ड तक हंगामा मचा रहा। डॉ. दीक्षा बघेल द्वारा बच्चे का इलाज करने के बावजूद, सुरजीत ठाकुर ने उन्हें ट्रांसफर करवाने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि उन्होंने अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. विनोद भोयर और डॉ. सूर्यकांत रंगारी के सामने भी डॉक्टर के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

इस घटना से डॉ. दीक्षा बघेल एवं समस्त चिकित्सकगण मानसिक रूप से बेहद आहत हैं और अब ड्यूटी पर आने में भी असहज महसूस कर रही हैं। अस्पताल के अन्य डॉक्टरों में भी असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। अस्पताल के समस्त डॉक्टरों ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले की गंभीरता से जांच करने और आप नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।