नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का कार्यक्रम जारी कर दिया। पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के 18वें सत्र का आगाज 22 मार्च से होगा। वहीं, फाइनल मैच 25 मई को ईडन गार्डंस में ही खेला जाएगा। 23 मार्च को आईपीएल का बहुप्रतिक्षित मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई के बीच खेला जाएगा। आईपीएल का यह 18वां सीजन होगा और इस बार 13 वेन्यू पर 65 दिनों में नॉकआउट मुकाबलों के साथ कुल 74 मैच खेले जाएंगे।
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/office-boy-girl.jpg)
जारी शेड्यूल के अनुसार 22 मार्च से 18 मई तक 70 लीग राउंड मैच खेले जाएंगे। वहीं, फाइनल समेत प्लेऑफ के सभी मुकाबले 20 से 25 मई तक खेले जाएंगे। IPL में परंपरा रही है कि टूर्नामेंट का ओपनिंग और फाइनल मैच डिफेंडिंग चैंपियन टीम के होमग्राउंड पर खेला जाता है। इस बार भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में यह दोनों मैच होंगे। फाइनल 25 मई को होगा, कोलकाता में 23 मई को क्वालिफायर-2 भी खेला जाएगा। पिछले सीजन की रनर-अप टीम सनराइजर्स हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम में भी 2 प्लेऑफ मैच होंगे। यहां 20 मई को क्वालिफायर-1 और 21 मई को एलिमिनेटर खेला जाएगा।
10 टीमों के बीच 13 शहरों में होंगे मैच
आईपीएल 2025 के सभी मैच 13 शहरों में खेले जाएंगे। 10 टीमों के होम ग्राउंड के अलावा गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और धर्मशाला में भी मैच खेले जाएंगे। 10 टीमों के बाकी होमग्राउंड अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, मुल्लांपुर, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद हैं। यहां सीजन के बाकी मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच होने हैं।
देखें पूरे टूर्नामेंट का शेड्यूल
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2025/02/image-21.png)
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2025/02/image-22.png)