भिलाई। मंगलवार सुबह भिलाई पावर हाउस में के फ्लाईओवर में हाइवा चालक की लापरवाही का खामियाजा बीएसपी कर्मचारी को भुगतना पड़ा है। स्टील नगर कैंप-1 निवासी बीएसपी कर्मी ड्यूटी जा रहा था और इस दौरान फ्लाइओवर पर रांग साइड में आ रही हाइवा की चपेट में आ गया और इसके बाद हाइवा नीचे पोल से टकराई। इस हादसे में बीएसपी कर्मी का एक पैर बुरी तरह से कुचल गया। सेक्टर-9 अस्पताल में ऑपरेशन का उसका पैर घुटने के ऊपर से काट दिया गया। फिलहाल बीएसपी कर्मी आईसीयू में है।
बता दें मंगलवार की सुबह नंदिनी रोड़ की ओर सेक्टर -1 से आ रही रेत से भरी हाइवा अनियंत्रित होकर पोल से टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाइवा पोल से फंस गई। इसमें ड्राइवर तीन घंटे तक फंसा रहा। एसडीआरएफ की टीम व गैस कटर की मदद से चालक को बाहर निकाला गया। हाइवा चालक की पहचान विरेंद्र साहू (35 साल) के रूप में हुई। वो किलेपार बालोद का रहने वाला है। उसे दुर्ग जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में बीएसपी कर्मी के बेटे देवेन्द्र पूर्णां उम्र 27 साल की शिकायत पर हाईवा वाहन क्रमांक CG07CN2697 के चालक के खिलाफ छावनी पुलिस ने धारा 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध भी दर्ज किया है।
बीएसपी कर्मी को मारी थी ठोकर
पोल से टकराने से कुछ सेकेंड पहले हाइवा ने बाइक पर ड्यूटी जा रहे बीएसपी कर्मी को ठोकर मारी थी। हाइवा का पूरा पहिया उसकी पैर से गुजर गया। बीएसपी कर्मी की पहचान रामफल पुरना के रूप में हुई है। वह बीएसपी के कोक ओवन में काम करता है। हाइवा की चपेट में आने के बाद उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों ने परिजनों से सलाह कर रामफल का ऑपरेशन किया और पैर को घुटने के ऊपर से काट दिया। इसके बाद उसे आईसीयू में रखा गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।