रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने रायपुर निगम के सभी 70 वार्डों में प्रत्याशी घोषित कर दिए। सोमवार को देर रात तक ली बैठक के बाद फाइनल लिस्ट जारी की गई है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की सहमति से सभी पार्षद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन है और ऐसे में आज कलेक्टोरेट में नामाकंन दाखिले के लिए प्रत्याशियों की रेलमपेल मच सकती है।
बता दें नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सभी निकायों में अपने प्रत्याशी फाइनल कर लिए। लेकिन कांग्रेस पार्टी को इसमें देर लगी। 27 जनवरी की देर रात तक अलग अलग निकायों के लिए मंथन जारी रहा। 26 जनवरी की देर रात मेयर प्रत्याशियों की घोषणा के दूसरे दिन पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा की गई। कांग्रेस पार्टी की लिस्ट जारी होने के बाद कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी बढ़ रही थी इसे देखते हुए भी अलग अलग निकायों में सामंजस्य बैठाते हुए प्रत्याशियों की घोषणा की गई।

यह है रायपुर निगम के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट

