दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से विधायक रहे स्व. भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आत्महत्या कर ली। दीपा मंडावी देहरादून में रहकर फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही थी। रविवार को उसने अपने कमरे में सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन देहरादून रवाना हो गए हैं।

बता दें 19 अप्रैल 2019 को दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर श्यामगिरि में नक्सलियों ने हमला कर दिया था। वे लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने जा रहे थे और उसी दौरान उनपर हमला हुआ। इस हमले में उनकी मौत हो गई थी। साथ ही तीन पुलिसकर्मी भी शहीद हुए थे। यही नहीं भीमा मंडावी की बड़ी बेटी ने 2013 में रायपुर में सुसाइड किया था। अब भीमा मंडावी की एक और बेटी ने सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि वह देहरादून में पीजी में रह रही थी। फिलहाल देहरादून पुलिस ने इस घटना की जांच में जुट गई है।
