रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस के जवाने एक्टिवा सवार युवती को दो घूंसे जड़ दिए। दरअसल दो युवतियां एक्टिवा से जा रही थी। इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक जवान अपनी बाइक मोड़ रहा था और एक्टिवा सवार युवतियां उससे भिड़ गई। घटना के बाद जवान ने आव देखा न ताव पीछे मुडकर युवती के चेहरे पर दो घूंसे जड़ दिए। यही नहीं उसने युवतियों से गाली गलौच भी की। इस मामले में युवतियों ने एसएसपी लाल उमेंद सिंह से शिकायत की है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना शंकरनगर के पास खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर 2 बजे की है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी शंकर नगर में आरोग्य अस्पताल के पास गलत तरीके से गाड़ी मोड़ रहा था। इससे में गाड़ी की भिड़ंत हो गई। इस घटना के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने युवती को गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर दी। पुलिसकर्मी ने अपनी गलती मानने की जगह स्कूटी चला रही लड़की के चेहरे पर एक के बाद एक दनादन दो घूंसे जड़ दिए। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मी ने लड़की को गंदी-गंदी गालियां भी दी। इसी बीच वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। थोड़ी देर बाद पुलिसकर्मी बाइक लेकर वहां से चला गया। युवती ने रायपुर एसएसपी को शिकायत करते हुए इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।