भिलाई। बिलासपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने रविवार को भिलाई स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ चुनिंदा एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज की स्थानीय मांग पर जोन महाप्रबंधक का जवाब टालमटोल भरा रहा। संगठन के लोगों ने जीएम से मिलकर कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज की मांग की तो उन्होंने कारण बताते हुए टाल दिया।

बिलासपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश रविवार को सुबह 11:15 बजे विशेष सेलून से भिलाई-3 स्टेशन पहुंचे। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 से वे प्लेटफार्म नंबर 1 पर आकर उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हुए विकास कार्यों का अवलोकन किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने महाप्रबंधक को सबसे पहले स्टेशन के विकास का नक्शा दिखाया। फिर उन्होंने महिला व सामान्य यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, पेयजल व प्रसाधन सुविधा सहित स्टेशन के बाहर पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रतीक्षालय में रखी गई टूटी हुई कुर्सी को देख उन्होंने नाराजगी जताई।
संगठन प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन
इस अवसर पर प्रगतिशील रेल कल्याण एवं विकास समिति के अध्यक्ष अब्दुल सत्तार ने दुर्ग से शुरू होने वाली कुछ प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों को भिलाई-3 में स्टापेज देने की मांग की। अधिवक्ता संघ पुरानी भिलाई के अध्यक्ष रमेश सिंह ने महाप्रबंधक को बताया कि यहां व्यवहार न्यायालय है। निकट भविष्य में एडीजे कोर्ट व कुटुम्ब न्यायालय खुलने वाली है। इसके चलते बाहर से आने वाले पक्षकारों की सुविधा के लिए कुछ चुनिंदा एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज दिया जाना चाहिए। उन्होंने स्टेशन आने जाने वालों की सुविधा के लिहाज से फोरलेन सड़क पर चौक निर्माण के लिए पहल करने का आग्रह महाप्रबंधक से किया। वहीं स्टेशन नवनिर्माण के बाद 1888 से हुए प्रगति को प्रदर्शित करने टिकट काउंटर के पास लगाए गए बोर्ड में जंक्शन का उल्लेख नहीं किए जाने की ओर रेलवे जोन महाप्रबंधक का ध्यानाकर्षण कराया गया। पार्षद रंजीता बेनुआ ने निकट भविष्य में मौजूदा फुट ओवरब्रिज से हो रही आवाजाही पर रोक लगने की चल रही चर्चा के आधार पर पुरैना के लोगों की सुरक्षित आवाजाही के लिए गांधी नगर ओएचई ऑफिस के पास से एक छोटा अण्डरब्रिज बनाने की मांग रखी।