रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों को लेकर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि बैलेट पेपर की जगह ईवीएम से ही चुनाव कराए जाएंगे। पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। राज्य सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है। अधिसूचना में मतपत्र का प्रावधान विलोपित कर EVM से चुनाव कराने के संशोधित प्रावधान लागू किए गए हैं। साथ ही नगर निगम महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
बता दें छत्तीसगढ़ के 14 निगमों से 10 नगर निगमों में इस साल चुनाव होने है। सरकार द्वारा इसकी तैयारियां की जा रही हैं। डिप्टी सीएम अरुण साव ने पहले कहा था कि बैलेट पेपर से चुनाव कराने की बात कही थी। बाद में डिप्टी सीएम ने कहा कि ईवीएम से चुनाव कराने पर विचार किया जा रहा है। अब इसे लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही अब स्पष्ट हो गया है कि अब छत्तीसगढ़ में ईवीएम से ही चुनाव होंगे। प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका परिषद् व नगर पंचायत के चुनाव ईवीएम से चुनाव कराए जाएंगे।
दो दिन बाद कभी भी हो सकता है चुनाव का ऐलान
ईवीएम से चुनाव प्रक्रिया की अधिसूचना के प्रकाशन के बाद अब चुनाव की घोषणा का इंतजार है। बताया जा रहा है कि 18 जनवरी के बाद कभी भी चुनाव की घोषणा की जा सकती है। 15 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जानी थी जिसे बढ़ाकर 18 जनवरी कर दिया गया है। 18 जनवरी को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद चुनाव का ऐलान संभव है। राज्य में निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा एक साथ की जाएगी।