कोरबा। एक सप्ताह पहले कोरबा में सराफा कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस को सफलता मिल गई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि सराफा कारोबारी की गाड़ी का ड्राइवर है। पूर्व ड्राइवर व वर्तमान ड्राइवर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात की साजिश रची। दरअसल यह पूरा हत्या कांड सराफा कारोबारी की दुकान में लूट के इरादे से रची गई।
बता दें सराफा कारोबारी की घटना 5 जनवरी की रात को हत्या कर दी गई थी। सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के लालू राम कॉलोनी निवासी गोपाल राय सोनी के घर आरोपी लूट के इरादे से घुसे थे, जब व्यावसायी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद घर के बाहर खड़ी क्रेटा कार में अटैची और मृतक की पत्नी का मोबाईल लेकर भाग गए थे। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मृतक के पुत्र नचिकेता राय सोनी ने बताया कि जब वह घर पहुंचे तो उनके पिता गोपाल रॉय सोनी घायल अवस्था में लहुलुहान बेहोश फर्श पर पड़े थे। अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इस जघन्य हत्याकांड का रविवार को SP सिद्धार्थ तिवारी और बिलासपुर रेंज के IG डॉ० संजीव शुक्ला ने खुलासा किया। आरोपियों तक पहुंचने के लिए 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, 80 से अधिक पुलिसकर्मियों को अलग-अलग टॉस्क दिया गया था। घटनास्थल और कार में खून के धब्बों के निशान से पुलिस को सुराग मिले। जिसके बाद आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली है। जांच में पता चला कि आरोपी सूरज पुरी गोस्वामी,जो पहले व्यवसायी की गाड़ी चलाता था, उसने अपने साथी मोहन मिंज और वर्तमान ड्राइवर आकाश के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
पूछताछ में आरोपी मोहन मिंज ने बताया कि सूरज पुरी गोस्वामी परिचित है जो पहले सराफा कारोबारी गोपाल राय की गाड़ी चलाता था। दोनों ने मिलकर चोरी की साजिश रची थी और कहा था कि अगर सेठ के दुकान की चाबी मिल जाए तो खुब सारा सोना-चांदी, पैसा मिल जाएगा। दोनों आरोपियों ने मिलकर गोपाल राय सोनी से चाबी लेने गए थे लेकिन विरोध करने पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। सूरज के ताबड़ तोड़ चाकू चलाने से वो घायल होकर नीचे फर्श पर गिर पड़े और इससे उनकी मौत हो गई। घटना में शामिल अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।