भिलाई। दुर्ग पुलिस ने शहर में चेन स्नेचिंग करने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। शातिरों द्वारा एक ही दिन सुपेला व वैशाली नगर थाना क्षेत्र में दो महिलाओं के गले से चेन पार की थी। इसके अलावा खुर्सीपार में भी चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से पुलिस ने 3.5 तोला सोने के चेन कीमती 2 लाख 80 हजार रुपए बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को जबलपुर से गिरफ्तार किया है। वहीं उसकी सहयोगी महिला को भिलाई से गिरफ्तार किया। एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

बता दें थाना खुर्सीपार में 19 नवंबर को, थाना सुपेला क्षेत्र व वैशाली नगर में 8 दिसंबर 2024 को चैन स्नैचिंग हुई थी। इन तीनों मामलों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में लग गई। आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज की जांच कर संदिग्धों की पहचान की गई। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि डिम्पल नामक महिला चोरी के चेन को बेचने के फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने डिम्पल को बुलाकर पूछताछ की। इसपर उसने बताया कि निर्मल सिंह उर्फ करिया उर्फ रॉकी निवासी हाउसिंग बोर्ड जो कि फिलहाल जबलपुर में है उसने सोने की चेन उसे दी थी।

इसके बाद पुलिस ने निर्मल सिंह उर्फ रॉकी पिता मंजीत सिंह की पतासाजी की। जिसके जबलपुर में होने की बात पता चली। पुलिस टीम जबलपुर रवाना हुई और घेराबंदी कर निर्मल सिंह को पकडकर भिलाई लाया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने दीप सिंह उर्फ दीपक के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की थी। उक्त चेन को डिम्पल तथा अहिवारा में मनीषा के घर मोटर सायकल एवं जेवरात तथा मंगलसूत्र और मोती दाना हाउसिंगबोर्ड के मकान में रखने की बात बताई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3.5 तोला सोने के चेन बरामद की है। फरार आरोपी दीप सिंह उर्फ दीपक की पतासाजी की जा रही है।
