भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को शिवसेना की बैठक हुई। जिला अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान अहिवारा विधानसभा और दुर्ग विधानसभा में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक के वैशालीनगर विधानसभा उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गई।
आकाश सिंह राजपूत और धनु साहू के अनुशंसा और संगठन महामंत्री राजेश ठावरे की अनुमति से वैशाली नगर विधानसभा में डॉ राम शर्मा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में आकाश सिंह ने बताया कि आने वाले नगरी निकाय चुनाव में अहिवारा विधानसभा से शिवसेना चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। चुनाव में शिवसेना अपने प्रत्याशी उतारेगी।