भिलाई। भारतीय संगीत के अमर गायक मोहम्मद रफी की शताब्दी जयंती पर भिलाई में शानदार सेलीब्रेशन की तैयारियां की जा रही हैं। भिलाई रफी फाउंडेशन की ओर से एक यादगार कार्यक्रम का आयोजन 24 दिसंबर की शाम 6 बजे भिलाई के सेक्टर वन स्थित नेहरू सांस्कृतिक सदन में किया जाएगा। रफी फाउंडेशन के संस्थापक और कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर जमीर फैजी के अनुसार इस कार्यक्रम में अंचल के कई बेहतरीन कलाकार अपनी आवाजों से रफी साहब के गाए गीतों को बतौर श्रद्धांजलि पेश करेंगे।
आयोजन की तैयारी विगत एक माह से जारी है। जिन गीतों के माध्यम से स्वर्गीय रफी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उनमें शिरडी वाले साईं बाबा, 100 साल पहले मुझे तुमसे प्यार था, बदन पे सितारे लपेटे हुए , बेखुदी में सनम , दर्दे दिल दर्दे जिगर , आज ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा, ले गई दिल गुड़िया जापान की , सात अजूबे इस दुनिया में , लाखों हैं निगाह में , तेरे संग प्यार में नहीं छोड़ना, तेरी बिंदिया रे, क्या मौसम है, नजर ना लग जाए किसी की राहों में और अजी ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा जैसे सदाबहार गीत शामिल है।
जो कलाकार इस आयोजन में अपनी गायकी से समां बांधेंगे उनमें खुद डॉक्टर जमीर फैजी के अलावा अंजू त्रिपाठी, संजीव सुधाकरण, शेखर जाकिर, रियाज़ अहमद, सुनील खरालकर, रानी नायडू, रेखा मलिक, आरिफ हुसैन, मधुकर जामुलकर, मुन्ना खान और दीपक अवस्थी शामिल हैं। मंच संचालन आकाशवाणी के मशहूर एंकर दीपक हटवार करेंगे। रफी साहब की 100 वीं जयंती के अवसर पर फिल्म जगत के अन्य दिवंगत कलाकार जिन में स्व किशोर कुमार, स्व मुकेश, स्व लता मंगेशकर और स्व महेंद्र कपूर इत्यादि को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। अंचल के मशहूर म्यूजिक कॉर्डिनेटर डॉल्फिन बैंड के बर्मन के डायरेक्शन में स्पेशलिस्ट म्यूजिशियन अपने सिंगर्स के साथ लगातार रिहर्सल कर रहे हैं।
24 दिसंबर के शाम 6:00 बजे होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल जी होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय जी करेंगे विशिष्ट अतिथियों में पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग आईजी दुर्ग और जिला पुलिस के कप्तान जितेंद्र शुक्ला भी खास तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क है। शहर की संगीत प्रेमी जनता से गुजारिश है कि रफी साहब की 100 वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने अवश्य पहुंचे।