जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने खड़ी कार से टायर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है। यह चोर खड़ी गाड़ियों से टायर चुराते और मजबूरी बताकर किसी को भी कम दाम में बेच देते थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने स्वीफ्ट कार, जैक, गैस कटर, चक्का पाना एवं चोरी किया हुआ टायर मय स्टेपनी के जब्त किया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कांसाबेल में धारा 106(1) बीएनएसएस के तहत् कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी जारी है।
बता दें जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशानुसार चोरी की घटनाओं को रोकथाम एवं अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु संबंधित अनुविभाग के एसडीओपी के पर्यवेक्षण में पूरे जिले में प्रभावी गश्त पेट्रोलिंग की कार्यवाही की जा रही है। इस बीच 13-14 दिसंबर की दरम्यानि रात्रि में थाना कांसाबेल से एएसआई नीता कुर्रे अपनी टीम के साथ रात्रि चेक गश्त ड्यूटी पर थी। इसी दौरान टांगरगांव रोड पर एक संदेही स्वीफ्ट वाहन क्रमांक ओआर 14 आर 7305 आता दिखा जिसके चालक को सामान्य पूछताछ एवं तस्दीक हेतु रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसके चालक ने अपने वाहन को न रोककर तेज गति से वाहन को दूसरे ओर भगाने लगा। एएसआई ने द्वारा चौकी दोकड़ा से निकले गश्त पार्टी को संपर्क कर संदेही वाहन को घेरने का सूचना दिया। दोकड़ा पेट्रोलिंग एवं कांसाबेल पेट्रोलिंग टीम के वाहनों का तेजी से पीछा करते देख संदेगी अपने स्वीफ्ट वाहन को रोड से नीचे उतारकर भाग खड़े हुये। उनके वाहन की तलाशी लेने पर वहां रखा 03 नग टायर रिम के साथ, 01 मोबाईल, जैक, गैस कटर, चक्का पाना, करीम हुसैन का ड्राइविंग लायसेंस, लोहे के औजार इत्यादि बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने कार सवारों की तलाश शुरू की।

इस बीच 17 दिसंबर को आकाश यादव निवासी शांतिनगर कांसाबेल, रितेश गुप्ता निवासी बगीचा रोड कांसाबेल एवं पुटलोरी मालकोण्डये निवासी गंझूटोली कांसाबेल ने थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 व 14 दिसंबर की दरम्यानि रात्रि में इनके पिकअप वाहन में मौजूद स्टेपनी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। वाहन मालिकों को जब्त स्टेपनी दिखाने पर उसे पहचान कर अपना होना बताया गया। मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कांसाबेल में चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

एसपी शशि मोहन सिंह द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया एवं सायबर सेल को भी सम्मिलित किया गया। चंद घंटो बाद ही पुलिस टीम द्वारा अपने उच्च व्यवसायिक दक्षता का प्रदर्शन करते हुये संयुक्त प्रयास से प्रकरण के 02 आरोपी मो. कमरूद्दीन हुसैन एवं मो. करीम हुसैन को उनके कुनकुरी क्षेत्र से पकड़कर अभिरक्षा में लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कांसाबेल क्षेत्र से उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वापस जाते समय पुलिस की वाहन को देखकर डर से पीछा करने पर अपने साथ लाये स्वीफ्ट वाहन क्रमांक ओआर 14 आर 7305 को रोड से नीचे उतारकर भाग जाना बताये, जिसमें 03 नग स्टेपनी टायर, कमरूद्दीन का मोबाईल, करीम हुसैन का ड्राईविंग लायसेंस, चक्का खोलने में उपयोग किये जाने वाला पाना, जैक, गैस कटर आदि था। उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने में इनके साथ अन्य 02 आरोपी भी साथ में थे जो फरार हैं।
आरोपियों से सघनता से पूछताछ करने पर बताये कि ये पूर्व में भी कुनकुरी, तपकरा, फरसाबहार, बागबहार क्षेत्र में टायर स्टेपनी चोरी का कार्य कर चुके हैं। चोरी किये हुये स्टेपनी को यह अपने क्षेत्र बनडेगा में ले जाकर राह चलते वाहन चालकों को पैसों की तंगी बताकर बेचा करते थे। उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत, एसडीओपी कुनकुरी विनोद मंडावी, निरीक्षक गौरव पांडेय, थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक सुनील सिंह, उप निरीक्षक संतोष तिवारी, उप निरीक्षक अषोक याद, एएसआई नीता कुर्रे, प्रधान आरक्षक इग्नानियुस एक्का, आरक्षक विनोद केरकेट्टा व अन्य स्टाफ का योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा गया है कि जशपुर पुलिस को ओड़िशा के चोर गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं, इनके साथीगण फरार हैं जिनकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। इस गिरोह के द्वारा पूर्व में जिले में अनेकों चोरी की घटना को अंजाम दिया गया गया है, जिसकी बारीकी से जांच की जा रही है। जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना व चौकी प्रभारियों को रात्रि गश्त अत्यंत प्रभावी करने के निर्देश दिये गये हैं, जिसका परिणाम आने लगा है।