भिलाई। पद्म भूषण तीजन बाई के खराब स्वास्थ्य की जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने उनकी सुध ली है। बुधवार को छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल तीजन बाई से मिलने उनके गनियारी स्थित निवास पर पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री ने तीजन बाई का हालचाल जाना और उनके परिवार वालों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से पांच लाख रुपए की सहायता राशि का चेक भी सौंपा। साथ ही शासन स्तर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की बाते कही। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने तीजन बाई को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
बता दें पद्म भूषण तीजन बाई इन दिनों खराब स्वास्थ्य से गुजर रही हैं। बुधवार को उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उनके निवास पर पहुंचे। तीजन से मुलाकात के कर स्वास्थ्य का हाल चाल जाना। सरकार की ओर से पांच लाख की सहायता राशि का चेक देते हुए सरकार द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही परिवार के सदस्य को नौकरी की मांग पर मुख्यमंत्री से चर्चा करने का आश्वासन दिया। स्वास्थ्य मंत्री के साथ दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव, दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर, अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा सहित संचालक स्वास्थ्य सेवाये, कलेक्टर, सीएमएचओ और स्वास्थ्य कर्मचारी आदि मौजूद रहे।