भिलाई। सड़क किनारे लगाने वाले ठेला टप्पर वालों पर दुर्ग एसपी के निर्देश पर कार्रवाई की गई। बोरिया मार्केट,पावर हाउस मार्केट, सेक्टर 6 F मार्केट, संडे मार्केट, फरीद नगर, नेहरू नगर क्षेत्र में सड़क पर दुकान लगाने वाले पर कार्रवाई कर समझाइश दी गई। इस दौरान पुलिस ने सभी दुकानदारों से आईडी कार्ड साथ में रखने कहा। पुलिस कार्रवाई के दौरान दो दिन में 9 संदिग्ध मिले जिन्हें थानों के सुपुर्द किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में यातायात निरीक्षक कुंज बिहारी नागे, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार दुबे, सुशील पांडे, उत्तम सिंह तथा यातायात के कर्मचारियों के द्वारा लगातार दो दिन कार्रवाई की गई। भिलाई के संडे मार्केट, पावर हाउस मार्केट, रामनगर, सेक्टर 6 मार्केट, बोरिया मार्केट, नेहरू नगर, सुपेला मार्केट क्षेत्र में सड़क पर ठेला लगाकर, दुकान लगाकर व्यवसाय करते हुए सड़क में बाधा उत्पन्न करने वालों पर कार्यवाही कर सड़क में दुकान न लगने समझाइए दी गई।
ऐसे लोगों का आधार कार्ड, परिचय पत्र चेक किया गया और व्यवसाय करते समय अपना परिचय पत्र साथ रखना समझाइए दी गई। चेकिंग के दौरान फरीदनगर नेहरू, नगर चौक सुपेला मार्केट क्षेत्र में 9 व्यक्ति संदिग्ध पाए गए जिनसे पूछताछ करने पर सही जवाब ना दे पाने कार्रवाई के लिए संबंधित थाना क्षेत्र के सुपुर्द किया गया।