भिलाई। छत्तीसगढ़ में तंत्रमंत्र के चक्कर में चार से ज्यादा हत्याओं का चौंकाने वाला मामला सामने आया है! यह मामला राजधानी रायपुर, धमतरी व दुर्ग जिले से जुड़ा हुआ है। इस मामले में धमतरी पुलिस ने साइको किलर को अरेस्ट करने के बाद उसके कहने पर दुर्ग के पाटन में मेजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खुदाई भी की। हालांकि खुदाई में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। फिलहाल धमतरी पुलिस साइको किलर से पूछताछ कर रही है।
इस पूरे मामले में छावनी सीएसपी व पाटन एसडीओपी हरिश पाटिल ने बताया कि रायपुर पर धमतरी के तीन प्रकरणों से जुड़ा यह मामला है। धमतरी पुलिस ने धनोरा निवासी खुशवंत साहू को हिरासत में लिया है। आरोपी द्वारा तंत्रमंत्र, कछुआ व हांडा निकालने के नाम पर उगाही की। इसके बाद जब कुछ नहीं हुआ तो झांसे में लोगों ने अपने रुपए वापस मांगे। इसके बाद आरोपी ने इन लोगों को रुपए देने के बहाने सुनसान जगह बुलाया और पानी में जहरीली चीज मिलाकर हत्या कर शवों दफना दिया गया।
सीएसपी हरिश पाटिल ने बताया कि पाटन में भी इस प्रकार के दो प्रकरण सामने आने पर आरोपी को रिमांड पर लिया गया। गुरुवार को मेजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रानी तराई में एक जगह आरोपी के बताए जगह पर खुदाई की गई लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिली। दुर्ग पुलिस ने आरोपी से पूछताछ भी की है लेकिन उसके बयान में विरोधाभाष दिख रहा है। क्या वाकई उसने हत्या की है या फिर कोई कहानी है। यह भी संसय है कि उसने चार हत्याएं की हैं पांच। आरोपी द्वारा बताया गया है कि उसने साइनाइड पानी में मिलाकर हत्याएं की है। सीएसपी हरिश पाटिल ने बताया कि फिलहाल आरोपी खुशवंत धमतरी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है जल्द ही इस मामले में और अपडेट सामने आएंगे।