धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक छात्र ने अपने ही स्कूल के दो स्पोर्ट्स टीचर्स पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में दोनों शिक्षक घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला करने के बाद छात्र फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना धमतरी के सर्वोदय इंग्लिश स्कूल की है। यहां पर जुनैद अहमद निवासी सदर बाजार और कुलप्रीत सिंह आजमानी निवासी लालबगीचा स्पोर्ट्स टीचर है। शुक्रवार को जब दोनों टीचर पहुंचे तो इस दौरान 11वीं कक्षा का एक छात्र ने विवाद करते हुये दोनों शिक्षकों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी छात्र भाग निकला। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि शिक्षक जुनैद मुहम्मद की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।