भिलाई। दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में शराब के नशे में युवक ने अपने ही घर पर आग लगा दी। दरअसल उसने शराब पीने के लिए अपनी मां से रुपए मांगे तो उसने नहीं दिए। इसके बाद मां मायके चली गई तो बेटे ने घर पर आग लगा दी। छोटे बेटे ने मां को जानकारी दी तो उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद उतई पुलिस ने सोमवार को मैत्री गार्डन के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार उतई थाना क्षेत्र के पतोरा निवासी 39 वर्षीय लक्ष्मी श्रीवास ने करीब एक माह पहले 1 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उसका बड़ा बेटा तरूण श्रीवास रविवार को शराब के नशे में घर पहुंचा और पैसों की मांगकर परेशान करने लगा। इस पर मां ने पैसा नही होने की बात कही। ज्यादा परेशान करने पर लक्ष्मी श्रीवास अपनी मां के घर अकलोरडीह चली गई। शाम को लक्ष्मी श्रीवास को उसके छोटे बेटे लोकनाथ श्रीवास मुझे फोन पर बताया कि बडा भाई तरूण श्रीवास हम लोग के घर को आग लगा दिया है तब मै और चाचा लोग आग को बुझाने की कोशिश किये पर नहीं बुझा। इसके बाद में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग में काबू पाया। इस आगजनी में घर में रखा कुलर, दीवान, गैस सिलेण्डर , बर्तन एवं मकान में लगे बास, बल्ली, भदरी जल गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 326(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया।
घटना के बाद से आरोपी था फरार
घटना के बाद से ही आरोपी तरुण श्रीवास फरार था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच 1 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि तरुण श्रीवास मैत्री गार्डन चौक के पास घूम रहा है। सूचना पर थाना उतई पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी तरूण श्रीवास को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने 1 नवंबर को अपने घर पर आग लगाने की बात बताई। इसके बाद पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार किया और जेल भेजा। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरीक्षक प्रमोद सिन्हा, एएसआई नेमन सिंह साहू, प्रधान आरक्षक महेश देवांगन, आरक्षक राजीव दुबे की सराहनीय भूमिका रही।
